29 जनवरी के लिए एनालिस्ट की पसंद बने ये 3 शेयर, हफ्ते भर में आ सकती है 9 फीसदी तक की तेजी, जानें SL और TP
Choice Broking के एनालिस्ट आकाश शाह ने GESHIP, Bharat Forge और Indian Bank में खरीदारी की सलाह दी है. टेक्निकल ब्रेकआउट और बुलिश ट्रेंड के आधार पर ब्रोकरेज को इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में करीब 6% से 9% तक की संभावित तेजी की उम्मीद है. निवेशकों को स्टॉप लॉस के साथ डिसिप्लिन्ड ट्रेडिंग की सलाह दी गई है.
शेयर बाजार में प्री-बजट रैली देखने को मिल रही है. ऐसे में जो ट्रेडर शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना चाहते हैं वे ऐसे शेयरों में दांव लगाते हैं जिनमें हफ्ते भर में तेज मूव आने की संभावना होती है. इसके लिए वे अलग-अलग चार्ट पैटर्न व इंडिकेटर्स का भी सहारा लेते हैं. अगर आप भी इसी तरह के स्टॉक खोज रहे हैं तो ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के टेक्निकल एनालिस्ट आकाश शाह ने 29 जनवरी को खरीदारी के लिए 3 शेयरों के नाम के बताए हैं जिनमें हफ्ते भर में 6 से 9 फीसदी तक तेजी देखने को मिल सकती है.
GESHIP (Great Eastern Shipping)
GESHIP (Great Eastern Shipping) आकाश शाह ने कहा कि स्टॉक डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन के बाद मजबूत बुलिश कंटिन्यूएशन स्ट्रक्चर दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने हाल ही में अपने कंसोलिडेशन रेंज के ऊपर ब्रेकआउट दिया है और एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ नई खरीदारी देखने को मिली है जो रिन्यूड बाइंग मोमेंटम की तरफ इशारा करती है. यह शेयर 20 EMA और 50 EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है और दोनों एवरेज ऊपर की ओर स्लोप कर रहे हैं जो शॉर्ट टर्म स्ट्रेंथ को दिखाता है. यह स्टॉक 100 EMA के ऊपर भी बना हुआ है जिससे मीडियम टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. उन्होंने बताया कि ₹1,110 का स्तर अहम सपोर्ट है और इसके ऊपर टिके रहने पर स्टॉक में ₹1,230–1,250 की ओर तेजी देखी जा सकती है. उन्होंने ₹1,173 पर खरीदारी, ₹1,110 का स्टॉप लॉस और ₹1,250 का टारगेट दिया है.
Bharat Forge
आकाश शाह ने Bharat Forge का शेयर भी खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक ने मजबूत बेस बनाने के बाद निर्णायक तेजी दिखाई है जिससे प्राइस स्ट्रक्चर में सुधार हुआ है. इस स्टॉक ने 20 EMA और 50 EMA को फिर से रिक्लेम कर लिया है और प्राइस 100 EMA के ऊपर भी ट्रेड कर रहा है जिससे मीडियम टर्म बुलिश आउटलुक मजबूत होता है. उनके मुताबिक, ₹1,410 का जोन अब मजबूत डिमांड एरिया बन गया है. इस स्तर के ऊपर टिके रहने पर Bharat Forge में ₹1,550–1,560 की ओर तेजी की संभावना है. उन्होंने इस शेयर को ₹1,459 पर खरीदने और ₹1,410 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. वहीं, ₹1,560 का टारगेट सुझाया है.
Indian Bank
शाह ने Indian Bank (INDIANB) पर दांव लगाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि इसका प्राइस 20 EMA और 50 EMA के ऊपर मजबूती से बना हुआ है जबकि 100 EMA मजबूत डायनामिक सपोर्ट के तौर पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि ₹860 का स्तर अहम सपोर्ट है. इसके ऊपर बने रहने पर स्टॉक में ₹970–980 की ओर तेजी की संभावना है. एनालिस्ट ने ₹898 पर खरीदारी, ₹860 का स्टॉप लॉस और ₹980 का टारगेट दिया है.
इसे भी पढ़ें: ब्रोकरेज ने IndiGo के शेयर खरीदने की दी सलाह, कहा -₹5659 तक पहुंच सकता है भाव, ये बताए कारण
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
PC ज्वैलर के शेयर का क्या है भविष्य? कंपनी ने कहा- जल्द हो जाएगी कर्ज मुक्त, जानें- एक्सपर्ट की सलाह
Nifty Outlook Jan 29: एक्सपर्ट ने कहा- डेली चार्ट पर बनी रीजनेबल बुल कैंडल, प्री-बजट रैली के जारी रहने का संकेत
सिल्वर ETFs में जबरदस्त रैली, इतनी फीसदी का आया उछाल; जानें किसमें आई सबसे ज्यादा तेजी
