Market Outlook: बाजार की धीमी होती चाल में जान फूकेंगे FIIs?
India Share Market के बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty लगातार सातवें दिन हरे निशान में बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 32.81 अंकों (0.04 फीसदी) की बढ़त के साथ 78,017.19 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 10.30 अंकों (0.04 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 23,668.65 के स्तर पर बंद हुआ. 3.32 फीसदी की तेजी के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा, जबकि 5.79 फीसदी की गिरावट के साथ जोमैटो सेंसेक्स का टॉप लूजर स्टॉक रहा.
निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी बाजार की यह तेजी बनी रहेगी. यदि ऐसा होता है, तो पिछले कुछ समय से हो रहे नुकसान की भरपाई करने में उन्हें मदद मिलेगी. बाजार में मौजूदा सुस्ती के बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इसमें नई ऊर्जा भर सकते हैं. FIIs की ताजा खरीदारी और वैश्विक संकेतों के आधार पर बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है. यदि FIIs की निवेश गति बनी रहती है, तो यह सेंसेक्स और निफ्टी को नए ऊंचाई स्तर तक ले जाने में मदद कर सकता है.
More Videos
DII Vs FII: अब भारतीय निवेशक बने Market के नए King! DII Holdings रिकॉर्ड हाई पर, Mutual Fund और SIP ने बदला खेल
अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़




