इंफोसिस-TCS समेत इन 4 बड़े स्टॉक्स ने निवेशकों के डुबाए 22289 करोड़, 6 दिग्गज शेयरों ने भर कर दिया मुनाफा

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते पॉजिटिव रुख के साथ गुजरा जिसने टॉप 10 कंपनियों में से 6 को 86,847.88 करोड़ रुपये का फायदा कराया. हालांकि, 4 कंपनियों के निवेशकों को 22,289.56 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.

2025 में भारतीय शेयर बाजार में ₹45 लाख करोड़ की गिरावट आई. Image Credit: Freepik/Canva

पिछले हफ्ते शेयर बाजार बड़े उतार चढ़ाव के साथ गुजरा है. हालांकि इसका रुख पॉजिटिव ही रहा. मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से छह को कुल 86,847.88 करोड़ का फायदा हुआ, जिसमें HDFC Bank और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे नाम हैं. लेकिन चार दिग्गज कंपनियों के निवेशकों को कुल 22,289.56 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. चलिए उन स्टॉक्स को जानते हैं जो घाटे का सौदा रहे.

बीते हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स में 657.48 अंकों (0.84%) की बढ़त हुई, जबकि निफ्टी 225.9 अंकों (0.95%) तक ऊपर गया है. इसी वजह 10 बड़ी कंपनियों में से 6 को फायदा हुआ है.

फायदे में रहने वाले स्टॉक्स

  1. एचडीएफसी बैंक
  2. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  3. ICICI बैंक
  4. भारती एयरटेल
  5. आईटीसी
  6. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • HDFC बैंक के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, इसका मार्केट कैप 20,235.95 करोड़ बढ़कर ₹13,74,945.30 करोड़ हो गया है.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फायदा हुआ, इसका मार्केट कैप 20,230.9 करोड़ की बढ़त के साथ ₹16,52,235.07 करोड़ हो गया है.
  • ITC का मार्केट कैप ₹17,933.49 करोड़ बढ़कर ₹5,99,185.81 करोड़ पर पहुंचा है.
  • ICICI बैंक में ₹15,254.01 करोड़ का इजाफा हुआ, और इसका मार्केट कैप ₹9,22,703.05 करोड़ हो गया है.
  • भारती एयरटेल ₹11,948.24 करोड़ की बढ़त के साथ इसका कुल मूल्य ₹9,10,735.22 करोड़ रहा.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर, इसका मार्केट कैप ₹1,245.29 करोड़ बढ़कर ₹5,49,863.10 करोड़ हो गया है.

इन कंपनियों को हुआ 22,289.56 करोड़ का नुकसान

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़े घाटे में रही, इसके मार्केट कैप में ₹11,557.39 करोड़ की गिरावट के साथ इसका मूल्य ₹7,13,567.99 करोड़ पर आ गया है.
  • LIC के मार्केट कैप में ₹8,412.24 करोड़ कम होकर ₹5,61,406.80 करोड़ रह गया है.
  • इंफोसिस का मार्केट कैप ₹2,283.75 करोड़ घटकर ₹7,95,803.15 करोड़ रह गया है.
  • वहीं TCS में ₹36.18 करोड़ की मामूली गिरावट के साथ इसका कुल मूल्य ₹15,08,000.79 करोड़ हो गया है.

टॉप 10 कंपनियों की रैंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.