ढूढ़ रहे हैं इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक, इन 3 की ऑर्डर बुक फुल, रिटर्न की लगी है होड़, एक ने दिया 617% का फायदा
भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार की नीतियों तथा बजट सहयोग से इसमें नई ऊर्जा आई है. NCC लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स और अशोका बिल्डकॉन जैसी कंपनियों का कुल ऑर्डर बुक 72000 करोड रुपये से अधिक है. ये कंपनियां सड़क, बिजली, रेलवे और जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं.
Infrastructure Stocks Order Book And Return: भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार की मेक इन इंडिया, पीएलआई और नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन जैसी योजनाओं ने इसमें नई जान डाल दी है. 2025-26 के बजट में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए रखे गए हैं. इस माहौल में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिनका ऑर्डर बुक काफी मजबूत है और भविष्य में ये निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी तीन प्रमुख कंपनियों के बारे में.
NCC लिमिटेड का ऑर्डर बुक 71568 करोड़ के पार
हैदराबाद स्थित NCC लिमिटेड देश की जानी मानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. यह सड़कों, भवनों, वॉटर मैनेजमेंट और मेट्रो जैसी परियोजनाओं पर काम करती है. कंपनी के पास 71568 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है जो पिछले साल की तुलना में 14000 करोड़ रुपये ज्यादा है. NCC ने अडानी, एनएचएआई, पुणे मेट्रो और कोल इंडिया जैसे क्लाइंट्स के साथ भी काम किया है.
इसके शेयर 22 जुलाई को 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 227 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप 14278 करोड़ रुपये है. इस शेयर ने बीते 52 हफ्तों में 170 रुपये का न्यूनतम और 364 रुपये का अधिकतम लेवल छुआ है. पिछले 5 साल में इसने 617 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kalpataru Projects की देश और विदेश में मजबूत मौजूदगी
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड कई सेक्टरों में ईपीसी सेवाएं देती है जैसे पावर ट्रांसमिशन, रेलवे, वॉटर सप्लाई और तेल गैस. इसका कुल ऑर्डर बुक 64495 करोड़ रुपये का है. इनमें से 59 फीसदी प्रोजेक्ट्स भारत में और 41 फीसदी इंटरनेशनल मार्केट से हैं.
इसके शेयर 22 जुलाई को 0.07 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 1186 रुपये पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 20254 करोड़ रुपये है. इसने पिछले 52 हफ्तों में 770 रुपये का लो और 1449 रुपये का हाई स्तर दर्ज किया है. इसने 5 सालों में 126 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- अडानी समूह के इन 6 शेयरों में FII की बंपर बिकवाली, निकाल लिए ₹4640 करोड़, इस शेयर पर तगड़ा असर!
Ashoka Buildcon का सड़क निर्माण में लंबा अनुभव
अशोका बिल्डकॉन मुख्य रूप से सड़कों और हाईवे बनाने में सक्रिय है. कंपनी ने अब तक 14000 लेन किलोमीटर से ज्यादा का हाईवे बना लिया है. इसके अलावा बिजली और रेलवे सेक्टर में भी कंपनी का अच्छा काम है. कंपनी का ऑर्डर बुक 14905 करोड़ रुपये का है और इसका ट्रैक रिकॉर्ड समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने का है. कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत है.
इसके शेयर 22 जूलाई को 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 203 रुपये पर बंद हुए. कंपनी की मार्केट कैप 5697 करोड़ रुपये है. इसने बीते एक साल में 158 रुपये का न्यूनतम और 319 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ है. 5 साल में इसने 252.87 फीसदी रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.