7 जुलाई को स्टॉक मार्केट बंद है या खुला, मुहर्रम को लेकर दूर कर लें दुविधा
7 जुलाई 2025 को स्टॉक मार्केट पूरी तरह खुला रहेगा. इस साल मुहर्रम का दसवां दिन अशूरा 6 जुलाई रविवार को पड़ रहा है, जो पहले से साप्ताहिक अवकाश है. इसलिए सोमवार को कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं दी गई है. NSE और BSE दोनों में सामान्य ट्रेडिंग सेशन तय समय पर होगा.

Stock Market: हर साल मुहर्रम के मौके पर कई बार छुट्टियों को लेकर लोगों के मन में भ्रम की स्थिति बन जाती है. इस बार भी निवेशकों के बीच यह सवाल चर्चा में है कि क्या 7 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) बंद रहेगा? इसकी वजह यह है कि मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला और पवित्र महीना होता है और इसका दसवां दिन जिसे अशूरा कहा जाता है धार्मिक नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या 7 जुलाई को स्टॉक मार्केट बंद है या खुला है.
क्या 7 जुलाई को NSE और BSE बंद रहेंगे?
इस बार मुहर्रम का दसवां दिन यानी अशूरा, रविवार 6 जुलाई 2025 को पड़ रहा है. चूंकि रविवार को पहले से ही स्टॉक मार्केट (NSE और BSE) बंद रहता है, इसलिए इस दिन कोई अलग से ट्रेडिंग नहीं होगी यानी 7 जुलाई को मार्केट पूरी तरह खुले रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 7 जुलाई एक सामान्य कारोबारी दिन है.
इसे भी पढ़ें- सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली एक और कंपनी लाने वाली है 3,000 करोड़ का IPO, दाखिल किया DRHP; जानें पूरी डिटेल्स
2025 के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर में छुट्टियां
इस साल कुल 14 तयशुदा अवकाश बाजार के लिए हैं. मई 1 को महाराष्ट्र डे के मौके पर आखिरी हॉलिडे था. अब अगली छुट्टी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन है.
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती / दशहरा
21 अक्टूबर (मंगलवार): दिवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर (बुधवार): बलिप्रतिप्रदा
5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस
इसे भी पढ़ें- Vodafone Idea, IndusInd Bank समेत इन 10 कंपनियों ने डुबाया निवेशकों की लुटिया, 50 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर
Latest Stories

Eicher Motors ने शेयरधारकों को दिया डिविडेंड वाला बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय; जानें पूरी डिटेल

महिंद्रा-इंडिगो सहित ये 4 शेयर करेंगे रिटर्न की बारिश, यस सिक्योरिटीज ने दिया 20% से ज्यादा प्राइस टारगेट

क्रिप्टो बाजार के छिपे हीरे हैं ये ऑल्टकॉइन, बनाए रखें नजर, 500 फीसदी तक रिटर्न संभव
