340% से ज्यादा का रिटर्न! GST कटौती घोषणा के बाद मंडे को रडार पर रहेगा स्टॉक; जानें क्या है कंपनी का रुख

इस छुटकू कंपनी पर सोमवार, 8 सितंबर को निवेशकों की नजर रहेगी. सरकार के GST सुधारों से कंपनी को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है. ब्राजील नट्स, बादाम, पिस्ता और आइसक्रीम पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है, जिससे त्योहारी सीजन में खपत तेज हो सकती है.

शेयर मार्केट Image Credit: Money9live/Canva

Multibagger Stock and GST Cut: Krishival Foods आने वाले हफ्ते में निवेशकों के लिए खास ध्यान का विषय रहेगा. सोमवार, 8 सितंबर को कंपनी के शेयर पर नजर रहेगी क्योंकि त्योहारी सीजन करीब आते ही इसकी बिक्री में तेज बढ़त की उम्मीद है. पैकेज्ड नट्स और ड्राई फ्रूट्स बनाने वाली यह कंपनी सरकार के हालिया GST सुधारों से भी बड़ा फायदा उठाने की स्थिति में है. इसको लेकर कंपनी ने फाइलिंग के जरिये बयान भी दिया है. लॉन्ग टर्म में कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.

GST कट का कंपनी पर होगा सीधा फायदा

सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था. इसके तहत ब्राजील नट्स, बादाम, पिस्ता और दूसरे सूखे मेवों पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. आइसक्रीम पर भी जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे. कंपनी ने कहा, इसका सीधा असर Krishival Foods की बिक्री और मुनाफे दोनों पर दिख सकता है, क्योंकि त्योहारी सीजन में इन प्रोडक्ट्स की खपत काफी बढ़ जाती है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

क्या है शेयरों का हाल?

पिछले शुक्रवार, 5 सितंबर को Krishival Foods का शेयर करीब 0.90 फीसदी गिरकर 447.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ और पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में इसमें 0.83 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके बावजूद, लंबे समय में यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले 5 साल में Krishival Foods ने निवेशकों को करीब 342.5 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. सिर्फ पिछले 6 महीनों में ही शेयर 81 फीसदी उछला है और साल की शुरुआत से अब तक इसमें 77 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल लगभग 987.23 करोड़  रुपये है. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 473.10 रुपये और लो 354 रुपये रहा है.

क्या है कंपनी का रुख?

कंपनी के चेयरमैन सुजीत बंगर का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती पैकेज्ड फूड सेक्टर के लिए एक ट्रांसफॉर्मेटिव कदम है. उनके मुताबिक यह बदलाव भारत को प्रीमियम नट्स, ड्राई फ्रूट्स और आइसक्रीम के लिए उभरते हुए बाजार के रूप में मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी इस मौके का फायदा उठाकर नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने, उपलब्धता बढ़ाने और ज्यादा उपभोक्ताओं तक हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स किफायती दामों पर पहुंचाने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- 10 लाख करोड़ कैश ढेर पर बैठी हैं ये कंपनियां! 30 गुना बढ़ा खजाना, 1980% का रिटर्न; क्या यहीं है अगली वैल्यू स्टोरी?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Titagarh Rail, Cochin Shipyard, SAIL समेत 100+ कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस, देखें पूरी लिस्ट

अडानी की इस कंपनी ने भूटान में खेला 6000 करोड़ का दांव, प्रोजेक्ट को PM डेशो से मिला समर्थन; फोकस में रखें शेयर

10 लाख करोड़ कैश ढेर पर बैठी हैं ये कंपनियां! 30 गुना बढ़ा खजाना, 1980% का रिटर्न; क्या यहीं है अगली वैल्यू स्टोरी?

735 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, 5 साल में 4293% रिटर्न, इस डिफेंस स्टॉक पर निवेशकों की पैनी नजर; देखें फंडामेंटल

बोनस के ऐलान से पहले राकेट बने इस रेलवे कंपनी के शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड; रविवार को होगा फैसला

इन 7 इंफ्रा स्टॉक्स के पास 612800 करोड़ रुपये तक की ऑर्डर बुक, फंडामेंटल मजबूत; एक ने तो 1258% तक का दिया रिटर्न