इधर Raymond Realty की नेगेटिव लिस्टिंग, उधर छोटे भैया का कमाल, निवेशकों ने 30 मिनट में कमाए ₹337 करोड़

Raymond Realty को Raymond से अलग कंपनी के रूप में बाजार में लिस्ट किया गया है. इससे Raymond के निवेशकों को एक और स्वतंत्र ग्रोथ इंजन मिल गया है. Raymond का शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन्स से लगातार चढ़ रहा है, और इन कुछ दिनों में 25 फीसदी तक की तेजी दिखा चुका है.

रेमंड रियल्टी डीमर्जर. Image Credit: Raymond website, CANVA

Raymond Realty Listing: Raymond के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखा गया. यह तेजी उस समय आई जब कंपनी की रियल एस्टेट यूनिट Raymond Realty का स्टॉक, शेयर बाजार में पहली बार लिस्ट हुए. वहीं Raymond Realty के शेयर लिस्ट होते ही धड़ाम हो गए. जिसके बाद Raymond Ltd के निवेशकों ने महज आधे घंटे में 337 करोड़ कमा लिए. बीते एक हफ्ते में शेयर 25 फीसदी चढ़ चुका है.

Raymond के शेयर का प्रदर्शन

मंगलवार को BSE पर Raymond Ltd का शेयर 717 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस 708.80 रुपये से लगभग 1 फीसदी अधिक था. कुछ ही देर में शेयर ने 771.40 रुपये का इंट्रा-डे हाई छू लिया, यानी 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की. Raymond का शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन्स से लगातार चढ़ रहा है और इन कुछ दिनों में 25 फीसदी तक की तेजी दिखा चुका है.

Raymond Realty की लिस्टिंग और डिमर्जर का असर

Raymond Realty को Raymond से अलग कंपनी के रूप में बाजार में लिस्ट किया गया है. इससे Raymond के निवेशकों को एक और स्वतंत्र ग्रोथ इंजन मिल गया है. इससे पहले Raymond ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को भी अलग करके Raymond Lifestyle के रूप में बाजार में लिस्ट किया था, जिससे कंपनी ने अच्छा वैल्यू अनलॉक किया था. Raymond का मानना है कि Realty डिवीजन की लिस्टिंग भी लंबी अवधि में शेयरधारकों के लिए बड़ा फायदा साबित होगी.

भविष्य की योजना

Raymond Realty के पास बड़े स्तर की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन है और कंपनी भारत के शहरी विकास को भुनाने की पूरी तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- गोता खा गया डॉलर, 50 साल के निचले स्तर पर, 6 महीने में 10% फिसला; ट्रंप के इस फैसले ने लुटिया डुबोई!

Raymond Realty की लिस्टिंग डिटेल्स

कंपनी के शेयरों की BSE पर लिस्टिंग प्राइस 1,005 रुपये पर हुई वहीं, NSE पर इसकी लिस्टिंग प्राइस 1,000 रुपये रही. इसकी लिस्टिंग का सीधा असर Raymond Ltd के शेयरों पर देखने को मिला. जिसके बाद Raymond Ltd के निवेशकों ने 30 मिनट में 337 करोड़ कमा लिए.

कितना है Raymond Realty का टारगेट प्राइस?

Raymond Realty के शेयरों का टारगेट प्राइस वेंचुरा ने 1,383 रुपये प्रति शेयर बताया है.

Raymond Realty और Raymond ltd कौन बड़ा?

1 जुलाई तक, मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो रेमंड रियल्टी का मार्केट कैप NSE के मुताबिक, 6,324.50 करोड़ रुपये है. वहीं रेमंड लिमिटेड का मार्केल कैप 4,975.72 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.