Stock Market: निफ्टी 22,400 से नीचे, सेंसेक्स 240 अंक गिरकर बंद; मीडिया, मेटल, रियल्टी में सबसे अधिक गिरावट
शेयर बाजार ने शुरूआती बढ़त गंवा दी है. इस समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट है. इसके पहले शेयर बाजार में 300 अंकों की तेजी देखी गई थी. दोपहर 12 बजे के करीब मझगांव डाक शिप में तेजी थी. दो बजे के बाजार में गिरावट बढ़ती हुई नजर आई.

Summary
- नेगेटिव नोट पर बाजार बंद
- कई शेयरों में गिरावट
- TATA Steel में 2 फीसदी की तेजी
- Gensol Engineering के शेयरों में आई गिरावट
Live Coverage
-
नेगेटिव नोट पर बाजार बंद
13 मार्च को निफ्टी 22,400 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए.
सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 पर और निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,397.20 पर क्लोज हुआ. लगभग 1463 शेयरों में तेजी आई, 2348 शेयरों में गिरावट आई और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी पर प्रमुख गिरावट वाले शेयरों की सूची में थे. जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एनटीपीसी में बढ़त दर्ज की गई.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टोरल मोर्चे पर, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी टूट गए.
-
कई शेयरों में गिरावट
टाटा मोटर्स 2000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड बेचने की योजना बना रही है. इसके शेयरों में 1.78 फीसदी की गिरावट आई है. जोमैटो के शेयर 1.29 फीसदी टूटा है. HUL के शेयर एक फीसदी से अधिक टूटे हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में भी गिरावट आई है़.
-
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई. निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी टॉप गेनर हैं, जबकि श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, बीपीसीएल में गिरावट आई है.
-
TATA Steel में 2 फीसदी की तेजी
टाटा स्टील के शेयरों में आज तेजी है. कंपनी के शेयर में 2 फीसदी की तेजी है. शेयर में तेजी की वजह जेपी मार्गन द्वारा टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी करना है. एजेंसी ने टाटा स्टील का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है. साथ ही ओवरवेट कॉल बरकरार रखी है.
-
Gensol Engineering के शेयरों में आई गिरावट
जेनसोल इंजाीनियरिंग के शेयरों में आज भी गिरावट है. कंपनी के शेयर 5 फीसदी गिरकर 262.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 64 फीसदी तक गिर गए हैं. उस वक्त कंपनी के शेयर 466 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
-
होली के रंग में ये शेयर, देखें कितनी तेजी
-
MTNL 13 फीसदी चढ़ा, इस ऐलान से निवेशक खुश
शुरूआती कारोबार में MTNL में 13 फीसदी की तेजी दिख रही है. इसकी वजह सरकार के तरफ से दिया गया वह संकेत है, जिसमें उसने कहा है कि सरकार MTNL के प्राइवेटाइजेशन पर विचार नहीं कर रही है. इसके अलावा एमटीएनएल करीब 2134 करोड़ के मोनेटाइजेशन प्लान को जल्द से जल्द अमल में लाने की तैयारी में है.
-
तेजी के साथ खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 87.14 पर खुला है. इसके पहले बुधवार को टैरिफ अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कुछ सुधार के कारण रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 87.19 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-
शुरुआती ट्रेड में रुपये में तेजी
बाजार के साथ-साथ रुपये में भी तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी डॉलर की कीमत 8 पैसे की बढ़त के साथ 87.14 रुपये पर पहुंच गई है.
-
सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी
सेंसेक्स में 150 अंक से अधिक की तेजी, निफ्टी 22,500 से ऊपर; बीईएल, ओएनजीसी में 2-2 प्रतिशत की तेजी.
-
Ather Energy जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड IPO ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ather Energy इस हफ्ते अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी में है. कंपनी अप्रैल की शुरुआत में आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह शुरुआती अनुमानित वैल्यूएशन से कम पर आएगा.
-
BEL को मिला 2,463 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर पर रहेगा फोकस
BEL के शेयरों पर गुरुवार को खास नजर रहेगी, क्योंकि कंपनी ने रक्षा मंत्रालय से 2,463 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है, इस ठेके के तहत BEL भारतीय वायु सेना को अश्विनी रडार की सप्लाई और सेवाएं प्रदान करेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि BEL ने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट किया है, जिसके तहत वह अश्विनी रडार की सप्लाई और सेवाएं प्रदान करेगी.