भारतीय बाजार में डर का माहौल, निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा, मेटल के शेयरों में भारी बिकवाली

शुरुआती कारोबार के बाद भारतीय बाजार भारी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 827 अंक गिरावट के साथ 79,243 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़कर 24,102 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऑटो और मेटल को शेयरों में बिकवाली की होड़ देखने को मिल रही है.

लाइव स्टॉक मार्केट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुरुआती कारोबार के बाद भारतीय बाजार भारी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 827 अंक गिरावट के साथ 79,243 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़कर 24,102 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऑटो और मेटल को शेयरों में बिकवाली की होड़ देखने को मिल रही है.

शुरुआती रुझान ये हे थे-

आज भारतीय बाजार तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा था. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 44 अंक बढ़कर 80,115 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 8 अंकों की तेजी के साथ 24,416 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में वहीं 21 शेयर लाल निशान में नजर आ रहे थे. कारोबार के दौरान FMCG के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
आईटीसी1.34
एसबीआई0.67
आईसीआईसीआई बैंक0.56
सन फार्मा0.42
टाटा मोटर्स0.37
सोर्स- NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नाम गिरावट ( फीसदी में )
इंडसइंड बैंक9.78
हीरोमोटोकॉर्प1.26
श्रीराम फाइनेंस0.58
एलटी0.56
बजाज ऑटो0.51
सोर्स- NSE

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, ऑटो ( -0.84 फीसदी ), बैंक ( -0.53 फीसदी ), मेटल ( -1.26 फीसदी ) और मीडिया ( -0.96 फीसदी ) की गिरावट देखी जा रही थी. वहीं एफएमसीजी ( 1.79 फीसदी ), आईटी ( 0.26 फीसदी ) और फाइनेंशियल सर्विस ( 0.34 फीसदी ) की तेजी दिखा रहे थे. हालांकि ये शुरुआती रुझान थे.

क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?

बीते कारोबारी दिन यानी 24 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की कुल नेट वैल्यू -5,062.45 करोड़ रुपये रही. वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) की नेट वैल्यू 3,620.47 करोड़ रुपये देखने को मिली. बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुकने का नाम ही नहीं ले रही.

कैसा रहा था कल का बाजार?

गुरुवार को सेंसेक्स 80,098.30 अंक पर खुला था. कारोबार के शुरुआती दौर में भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. लेकिन बाजार पर बेयर्स हावी हुए. बाजार बंद होते होते सेंसेक्स 80,065.16 अंक पर बंद हुआ. 16.82 अंक के साथ सेंसेक्स 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. इसी तरह निफ्टी में 24,412.70 अंक के स्तर पर खुला. दोपहर बाद करीब ढाई बजे 24,341.20 के निचले स्तर पर लुढ़क गया. हालांकि, निफ्टी में गुरुवार को 19.95 अंक के साथ 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.