ये छुटकू कंपनी 10 पर 1 शेयर देगी फ्री, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से स्‍टॉक में तूफानी तेजी, 5 दिन में 60% उछला

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर सिर्फ 5 दिनों में 300 रुपये से उछलकर 482 रुपये तक पहुंच गए. बोनस शेयर की घोषणा के बाद स्मॉलकैप स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है.

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज बांटेगी बोनस शेयर Image Credit: freepik

Bonus Share Record Date: शेयर बाजार में स्मॉलकैप कंपनी Orient Technologies के शेयर आजकल सुर्खियों में है. ये शेयर महज 5 करारोबारी दिनों में ही करीब 60 फीसदी तक चढ़ चुका है. शेयरों में आई इस जबरदस्त तेजी की वजह कंपनी की ओर से शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान है. कंपनी की ओर से इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान करते ही स्‍टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिली. 2 जनवरी, शुक्रवार को BSE में कंपनी का शेयर इंट्राडे कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 482.90 रुपये तक पहुंच गया. जबकि 29 दिसंबर को ये करीब 300 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

कब है रिकॉर्ड डेट?

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी. यानी हर 10 शेयर पर निवेशकों को 1 बोनस शेयर फ्री मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी 2026 तय की गई है. लिस्टिंग के बाद यह पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर जारी कर रही है.

प्रमोटर्स की मजबूत पकड़

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो ओरिएंट टेक्नोलॉजीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.24 प्रतिशत है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.76 प्रतिशत है. निवेशक इसे कंपनी में प्रमोटर्स के मजबूत भरोसे के संकेत के तौर पर देख रहे हैं.

शेयरों का प्रदर्शन

Orient Technologies के शेयरों की वर्तमान कीमत 447.60 रुपये है. इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 674.85 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का लो लेवल 294.20 रुपये रहा है. इसका मार्केट कैप 1862 करोड़ रुपये है. 6 महीने में इसके शेयर 29 फीसदी चढ़े हैं. हालांकि सालभर में इसने नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन 3 साल में इसने 40 पर्सेंट रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: लंबी रेस के घोड़े हैं ये शेयर! FIIs ने दिखाया भरोसा, Swiggy समेत इन 4 स्‍टॉक्‍स में 8% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी

IPO से अब तक का सफर

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO अगस्त 2024 में आया था, जिसमें शेयर का इश्यू प्राइस 206 रुपये तय किया गया था. कंपनी का IPO 21 अगस्त को खुला और 23 अगस्त को बंद हुआ था. कुल 215 करोड़ रुपये के इस IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 154.84 गुना सब्सक्राइब हुआ. शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 290 रुपये पर हुई थी, जो इश्यू प्राइस से करीब 40 प्रतिशत ज्यादा थी. लिस्टिंग वाले दिन ही शेयर 304.45 रुपये तक पहुंच गया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹667047 करोड़ का ऑर्डर बुक, मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब L&T को SAIL से मिला 10000 करोड़ तक का ठेका, शेयरों ने बनाया नया हाई

डिविडेंड से लगातार इनकम चाहते हैं? ये 10 PSU कंपनियां कराती हैं खूब कमाई, 100 रुपये से सस्ते शेयर भी शामिल

सेल कॉल के बाद 30% रैली… PSU स्टॉक जिसने एक्सेल शीट को हराया, 3.2% डिविडेंड और 45% मार्जिन; पास में है ये छिपा खजाना

मल्टीबैगर किंग, 33% CAGR का जादू… ऐसी थी Siddhartha Bhaiya की कहानी, 47 साल की उम्र में हुआ निधन

गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर यह बना पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का सबसे पसंदीदा स्टॉक, ₹10000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

राधाकिशन दमानी वाले DMart पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट; निवेशक रखें रडार पर