राधाकिशन दमानी वाले DMart पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट; निवेशक रखें रडार पर

राधाकिशन दमानी की रिटेल कंपनी डीमार्ट एक बार फिर शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र बन गई है. कंपनी ने Q3 वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है, जिसमें स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 13.15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तिमाही के दौरान डीमार्ट ने 10 नए स्टोर जोड़े हैं, जिससे कुल स्टोरों की संख्या 442 हो गई है.

राधकिशन दमानी Image Credit: GettyImages

Radhakishan Damani DMart: राधाकिशन दमानी के समर्थन वाली रिटेल दिग्गज डीमार्ट एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है. सोमवार, 5 जनवरी को शेयर बाजार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही यानी Q3 वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17,612.62 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 15,565.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.15 फीसदी ज्यादा है. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है, जब रिटेल सेक्टर में मार्जिन दबाव और क्विक कॉमर्स की बढ़ती मौजूदगी पर लगातार चर्चा हो रही है.

स्टोर नेटवर्क में लगातार विस्तार

तिमाही के दौरान डीमार्ट ने 10 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है. इसमें नवी मुंबई के सानपाड़ा में स्थित एक स्टोर भी शामिल है, जो फिलहाल पुनर्निर्माण के कारण ग्राहकों के लिए बंद है. कंपनी का फोकस मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर बना हुआ है. मैनेजमेंट का मानना है कि फिजिकल रिटेल का यह नेटवर्क लंबी अवधि में कंपनी के लिए मजबूत आधार तैयार करेगा.

Q2 के नतीजों ने दी मजबूती

सितंबर तिमाही यानी Q2 वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी ने 684.85 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो सालाना आधार पर 3.85 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. वहीं, इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 15.45 फीसदी बढ़कर 16,676.30 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि मुनाफे की रफ्तार रेवेन्यू के मुकाबले थोड़ी धीमी रही, लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि स्टोर विस्तार और सप्लाई चेन में निवेश के कारण यह स्वाभाविक है.

शेयर प्राइस का हाल

डीमार्ट के शेयर सितंबर 2025 के बाद से दबाव में हैं. इससे पहले फरवरी से अगस्त 2025 के बीच स्टॉक में करीब 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. पूरे साल 2025 की बात करें तो शेयर 4.34 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि 2024 में इसमें 12.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. अपने ऑल टाइम हाई 5,900 रुपये से स्टॉक फिलहाल करीब 37 फीसदी नीचे है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3719.80 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली, ITC से लेकर Godfrey Phillips तक के स्टॉक्स इतने टूटे

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर यह बना पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का सबसे पसंदीदा स्टॉक, ₹10000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

ऑटो सेक्टर पर PL Capital की रिपोर्ट, ग्रोथ में मजबूती; इन स्टॉक्स पर दी BUY और ACCUMULATE की राय, जानें TP

सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली, ITC से लेकर Godfrey Phillips तक के स्टॉक्स इतने टूटे

क्या होती है मॉक ट्रेडिंग, जिसकी वजह से छुट्टी वाले दिन भी खुलेगा बाजार, शेयरों के भाव पर भी पड़ेगा असर?

नए साल के पहले शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट, जारी हुआ शेड्यूल, देखें टाइमिंग

Hindustan Copper की 60% रैली ने बढ़ाया जोश, HindZinc, NationalUM और Vedanta भी चमके, मेटल सेक्टर रिकॉर्ड हाई पर