ऑटो सेक्टर पर PL Capital की रिपोर्ट, ग्रोथ में मजबूती; इन स्टॉक्स पर दी BUY और ACCUMULATE की राय, जानें TP

ब्रोकरेज फर्म PL Capital की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ऑटो सेक्टर में 2026 तक ग्रोथ का ट्रेंड बरकरार रह सकता है. ग्रामीण मांग में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च, EV सेगमेंट में बढ़ती हिस्सेदारी और कमर्शियल व्हीकल रिकवरी से सेक्टर को सपोर्ट मिल रहा है. रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने M&M, Tata Motors, TVS Motor, Hero MotoCorp और Ashok Leyland समेत कई स्टॉक्स पर BUY और ACCUMULATE की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस जारी किए हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

ऑटो स्टॉक्स में तेजी. Image Credit: Canva

Brokerage Firm on Auto Sector Stocks: ब्रोकरेज फर्म PL Capital की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ऑटो सेक्टर में ग्रोथ की रफ्तार 2026 में भी बनी रह सकती है. ग्रामीण मांग में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में तेजी, जीएसटी से जुड़ी संभावित राहत और कमर्शियल वाहनों में अपसाइकिल जैसे कारक सेक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने टू-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर सेगमेंट का अलग-अलग आकलन किया है और चुनिंदा कंपनियों पर अपनी रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस जारी किए हैं.

2 जनवरी को ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल का मानना है कि पैसेंजर व्हीकल और SUV सेगमेंट में मांग मजबूत बनी हुई है, वहीं कमर्शियल व्हीकल में रिकवरी अब शुरुआती नहीं बल्कि स्थायी चरण में प्रवेश करती दिख रही है. इसके साथ ही EV सेगमेंट में भी वॉल्यूम और मार्केट शेयर दोनों में सुधार देखा जा रहा है.

Mahindra & Mahindra (M&M)

Mahindra & Mahindra (M&M) को लेकर ब्रोकरेज ने सकारात्मक रुख बनाए रखा है. स्टॉक का मौजूदा बाजार भाव करीब 3,761 रुपये है. ब्रोकरेज ने इस पर Accumulate की रेटिंग दी है और 3,950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की डोमेस्टिक SUV बिक्री, ट्रैक्टर सेगमेंट और कमर्शियल व्हीकल कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है. खास तौर पर CV सेगमेंट में वॉल्यूम अपसाइकिल के शुरुआती संकेत मिले हैं, जो आगे मार्जिन को सपोर्ट कर सकते हैं.

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज थोड़ा सतर्क नजर आया है. शेयर का CMP करीब 16,708 रुपये है और इस पर Hold रेटिंग बरकरार रखी गई है. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 16,215 रुपये तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री में सुधार है, लेकिन एक्सपोर्ट सेगमेंट में कमजोरी चिंता का विषय बनी हुई है. छोटी कारों और यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग कंपनी के लिए सहारा बनी हुई है.

Tata Motors

Tata Motors को लेकर ब्रोकरेज का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. स्टॉक का मौजूदा भाव करीब 566 रुपये है और इस पर Accumulate की रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस 620 रुपये रखा गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का EV पोर्टफोलियो तेजी से मजबूत हो रहा है, वहीं कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. EV की बढ़ती हिस्सेदारी लंबी अवधि में वैल्यू अनलॉक कर सकती है.

Hyundai Motor India

Hyundai Motor India के शेयर का CMP करीब 2,912 रुपये है. ब्रोकरेज ने इस पर Hold रेटिंग दी है और 3,050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में ग्रोथ सीमित रही है, लेकिन एक्सपोर्ट कारोबार में अच्छी मजबूती देखने को मिली है. आने वाले समय में नए मॉडल लॉन्च से कंपनी को सपोर्ट मिल सकता है.

Bajaj Auto

Bajaj Auto को लेकर ब्रोकरेज ने मिला-जुला रुख अपनाया है. स्टॉक का मौजूदा भाव 9,558 रुपये है और इस पर Hold रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस 9,050 रुपये रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, टू-व्हीलर डोमेस्टिक सेगमेंट में ग्रोथ सुस्त है, लेकिन एक्सपोर्ट और कमर्शियल व्हीकल कारोबार कंपनी की कमाई को सपोर्ट कर रहा है.

Hero MotoCorp

Hero MotoCorp पर ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है. शेयर का CMP करीब 5,842 रुपये है और इस पर Accumulate रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस 6,555 रुपये तय किया गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मोटरसाइकिल के साथ-साथ स्कूटर सेगमेंट में भी मजबूत रिकवरी दिख रही है. इसके अलावा, कंपनी का EV कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है.

TVS Motor

TVS Motor को ब्रोकरेज ने अपने पसंदीदा टू-व्हीलर स्टॉक्स में शामिल रखा है. शेयर का मौजूदा भाव 824 रुपये है. इस पर Accumulate रेटिंग और 950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने टू-व्हीलर, स्कूटर, मोटरसाइकिल और EV- सभी सेगमेंट में दमदार वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है.

Ashok Leyland

कमर्शियल व्हीकल स्पेस में Ashok Leyland पर ब्रोकरेज का नजरिया सकारात्मक है. स्टॉक का CMP 183 रुपये है और इस पर Accumulate रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस 210 रुपये रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, M&HCV और बस सेगमेंट में मजबूत मांग बनी हुई है, जो कंपनी की आय और मार्जिन दोनों को सपोर्ट कर सकती है.

Escorts Kubota

वहीं, ट्रैक्टर सेगमेंट में Escorts Kubota पर भी ब्रोकरेज ने भरोसा जताया है. शेयर का मौजूदा भाव करीब 2,345 रुपये है. इस पर Accumulate रेटिंग और 2,600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू और एक्सपोर्ट- दोनों ही बाजारों में ट्रैक्टर की मांग मजबूत बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- ITC पर टैक्स की मार तो APL Apollo को ग्रोथ का सहारा, Nuvama ने जारी की रिपोर्ट; जानें क्या है टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां प्रस्तुत किए गए सभी आंकड़े, रेटिंग और टारगेट प्राइस संबंधित ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट और उनके विचारों पर आधारित हैं. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Latest Stories

गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर यह बना पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का सबसे पसंदीदा स्टॉक, ₹10000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

राधाकिशन दमानी वाले DMart पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट; निवेशक रखें रडार पर

सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली, ITC से लेकर Godfrey Phillips तक के स्टॉक्स इतने टूटे

क्या होती है मॉक ट्रेडिंग, जिसकी वजह से छुट्टी वाले दिन भी खुलेगा बाजार, शेयरों के भाव पर भी पड़ेगा असर?

नए साल के पहले शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट, जारी हुआ शेड्यूल, देखें टाइमिंग

Hindustan Copper की 60% रैली ने बढ़ाया जोश, HindZinc, NationalUM और Vedanta भी चमके, मेटल सेक्टर रिकॉर्ड हाई पर