1100% तक का रिटर्न और मजबूत फंडामेंटल, शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से बेअसर ये 4 स्टॉक्स; रखें नजर

शेयर बाजार में रोजाना उतार चढ़ाव रहता है लेकिन लंबे समय में वही कंपनियां बेहतर रिटर्न देती हैं जिनका बिजनेस मजबूत होता है. Eicher Motors, SBFC Finance, Waaree Renewable Technologies और Tips Music ऐसी कंपनियां हैं जिनमें बीते तीन साल में अच्छी सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दिखी है.

इन कंपनियों ने तीन साल में अच्छी सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दिखी है. Image Credit: Getty image

Long Term Stocks: शेयर बाजार में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिलता है, लेकिन लंबे समय में वही कंपनियां टिकती हैं जिनका बिजनेस मजबूत होता है. ऐसे स्टॉक्स पर शॉर्ट टर्म मूवमेंट का असर कम होता है और निवेशक को समय के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है. लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बिजनेस क्वालिटी ग्रोथ और वैल्यूएशन सबसे अहम फैक्टर होते हैं. अगर आप भी किसी ऐसी कंपनी के तलाश में है तो आइये हम 4 ऐसी कंपनियों पर नजर डाल रहे हैं जो मजबूत फंडामेंटल और टिकाऊ बिजनेस मॉडल के दम पर लॉन्ग टर्म वॉचलिस्ट में जगह बना सकती हैं.

Eicher Motors

Eicher Motors प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में Royal Enfield के जरिए मजबूत पकड़ रखती है. मिड साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 84 से 87 फीसदी के आसपास है. बीते 3 साल में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ मजबूत रही है. ब्रांड लॉयल्टी और प्राइसिंग पावर की वजह से कंपनी लंबे समय तक स्थिर ग्रोथ देने की स्थिति में दिखती है.आज कंपनी के शेयर में 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 7574 रुपये पर ट्रेड कर रहें थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 184 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars ₹ millionFY23FY24FY25H1FY26
Total Revenue1,44,421.801,65,357.801,88,700.001,12,134.00
Operating Profit EBITDA34,435.8043,269.1047,120.0027,147.00
Operating Margin percent23.8026.2025.0024.20
Net Profit PAT29,139.4040,010.1047,340.0025,740.00
Net Margin percent20.2024.2025.1022.90
Cash Flow from Operations28,470.0037,440.0039,800.0032,342.00
CFO PAT Ratio0.970.930.841.25

SBFC Finance

SBFC Finance MSME सेगमेंट में सिक्योर्ड लेंडिंग पर फोकस करती है. कंपनी प्रॉपर्टी और गोल्ड के बदले लोन देती है जिससे क्रेडिट रिस्क सीमित रहता है. बीते 3 साल में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 70 फीसदी से ज्यादा रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन और रिटर्न ऑन एसेट लगातार बेहतर हुआ है. यह स्टॉक फाइनेंस सेक्टर में लॉन्ग टर्म स्थिरता की कहानी पेश करता है.आज कंपनी के शेयर में 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 103 रुपये पर ट्रेड कर रहें थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars ₹ millionFY23FY24FY25H1FY26
Assets AUM49,42868,21987,47499,380
Total Income7,40410,19813,0618,000
Net Interest Margin percent9.329.6710.2010.37
Profit After Tax PAT1,4982,3703,4522,100
Cost to Income Ratio percent49.7045.8039.9039.60
Return on Assets RoA percent3.073.864.534.53

Waaree Renewable Technologies

Waaree Renewable Technologies सोलर EPC और ऑपरेशन मेंटेनेंस बिजनेस में काम करती है. भारत के 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन फॉसिल टारगेट से कंपनी को सीधा फायदा मिलता है. बीते 3 साल में सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ सबसे तेज रही है. मजबूत ऑर्डर बुक और एसेट लाइट मॉडल इसे लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टॉक बनाते हैं. आज कंपनी के शेयर में 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 941 रुपये पर ट्रेड कर रहें थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 6.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars ₹ millionFY23FY24FY25H1FY26
Total Revenue3,5108,76515,97813,780
Operating Profit EBITDA8382,0723,1092,755
Operating Margin percent23.9023.6019.5020.00
Net Profit PAT5531,4522,2892,027
Net Profit Margin percent15.7516.5714.3314.71
Cash Flow from Operations6501,2793,027837
CFO PAT Ratio1.180.881.320.41

ये भी पढ़ें- 27 से ₹13000 पार निकला स्टॉक, डिफेंस सेक्टर में कंपनी का बोलबाला! अभी 28% डिस्काउंट पर शेयर

Tips Music

Tips Music एक कंटेंट ओनिंग म्यूजिक कंपनी है जिसके पास 34000 से ज्यादा गानों का कैटलॉग है. कंपनी का रेवेन्यू ज्यादातर डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से आता है. हाई मार्जिन और मजबूत कैश फ्लो इसकी सबसे बड़ी ताकत है. फुल आईपी ओनरशिप मॉडल के चलते कंपनी लंबे समय तक रॉयल्टी इनकम कमाने की स्थिति में रहती है. आज कंपनी के शेयर में 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 528 रुपये पर ट्रेड कर रहें थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 1147 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars ₹ millionFY23FY24FY25H1FY26
Total Revenue1,8682,4163,1071,773
Operating EBITDA1,0601,5852,0671,244
EBITDA Margin percent56.7065.6066.5070.10
Net Profit PAT7651,2721,666989
Net Profit Margin percent40.9552.6553.6255.78
Cash Flow from Operations8112,3301,202463
CFO PAT Ratio1.061.830.720.47

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 11 फीसदी टूटा; लेकिन 103% बढ़ा मुनाफा, ऐसा है ऑर्डर बुक

गाड़ियों के पुर्जे बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर रखें नजर, कर्ज जीरो, मजबूत है कैश रिजर्व, रिटर्न 318% पार

₹5 से ₹1 होगी फेस वैल्यू, कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट ऐलान, जानें निवेशकों के लिए क्या है अहम तारीख

बजट 2026 से पहले क्या पेट्रोल-डीजल पर बढ़ेगी एक्साइज ड्यूटी? तेल कंपनियों पर JM फाइनेंशियल ने दी ऐसी रेटिंग

एक साल में 11% की उछाल, 2025 में 9.96 लाख ट्रैक्टर बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से 2026 के लिए तैयार हुई जमीन

चीनी कंपनियों पर 5 साल बाद नरमी की तैयारी, सरकारी ठेकों में मिल सकती है एंट्री; खबर से इन कंपनियों के शेयर धड़ाम