ट्रैक्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर का मार्केट में जलवा, स्टॉक छू सकता है नई ऊंचाई, जानें- एक्सपर्ट की सलाह
Mahindra & Mahindra Share Outlook: 23 जुलाई को ही शेयर ने अपने हाई लेवल को हिट किया था. शेयर में मजबूती क्यों है, इसे समझते हैं और साथ ही जानते हैं कि आने वाले समय में इस स्टॉक की चाल कैसी रहेगी. कंपनी का जून तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है.
Mahindra & Mahindra कंपनी के शेयर का प्रदर्शन कुछ अलग ही रहा है. जहां ज्यादातर शेयर अपने ऑल टाइम हाई से काफी दूर हो चुके हैं. यह काउंटर अपने ऑल टाइम हाई के काफी नजदीक चल रहा है. हाल ही में इसने अपना 3303 रुपये का हाई बनाया था. 23 जुलाई को ही शेयर ने अपने हाई लेवल को हिट किया था. शेयर में मजबूती क्यों है, इसे समझते हैं और साथ ही जानते हैं कि आने वाले समय में इस स्टॉक की चाल कैसी रहेगी. क्या इसपर दांव लगाना मुनाफे का सौदा साबित होगा?
शानदार रहा है तिमाही का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे पर एक नजर डाल लेते हैं. जून तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है. ऑटो सेगमेंट में औसत सेल्स प्राइस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. औसत व्हीकल सेल्स प्राइस 8.93 लाख रुपये प्रति यूनिट रहा है. ट्रैक्टर सेगमेंट ट्रैक्टर सेगमेंट में भारत की नंबर वन कंपनी है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
ट्रैक्टर सेगमेंट में कंपनी का दबदबा
ट्रैक्टर सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट शेयर बढ़कर 45.20 फीसदी हो गया है. बेहतर मानसून और त्योहारी सीजन में गांवों से डिमांड बेहतर आने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने अपनी कॉल में कहा है Q2 और Q3 से ईवी के लिए जो पीएलआई है वो भी मिलनी शुरू हो जाएगी. इसलिए यह भी एक इमीडिएट ट्रिगर कंपनी के साथ जुड़ा हुआ है.
टॉप हाइलाइट्स
- बेहतर मॉनसून और त्यौहारी सीजन में गांवों से डिमांड बेहतर होगी.
- Q2-Q3 से EV के लिए PLI भी मिलनी शुरु हो जाएगी.
- रेयर अर्थ मैगनेट अगले 2-3 तिमाही के लिए प्रर्याप्त.
- दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया से 3XO का बेहतर रिस्पॉन्स.
- फार्म उपकरण सेगमेंट में मार्जिन बढ़ोतरी जारी.
- EBIT मार्जिन्स 100 bps बढ़कर 20.70%
- Q1 में FIIs ने भी शेयर खरीदे हैं.
रेयर अर्थ मैग्नेट
रेयर अर्थ मैग्नेट को लेकर काफी शोर मचा है, जिसे चीन ने बैन कर दिया है. इस मोर्चे पर भी कंपनी मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि उसके दो-तीन तिमाही के लिए पर्याप्त रेयर अर्थ मैग्नेट उपलब्ध है.
वैल्यूएशन
वित्त वर्ष 26-27 में ईपीएस 114.60 रुपये और 121.40 रुरये रहने का अनुमान है. यह यस सिक्योरिटी के एस्टीमेट्स हैं और शेयर का पीई मल्टीपल करीब 2.5 रुपये पर चल रहा है. उनका कहना कि इसे खरीदें और टारगेट 3726 का दिया है.
3600 रुपये तक जाएगा स्टॉक
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने महिंद्रां एंड महिंद्रा पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को स्टॉक ने बॉक्स लो फेल किया था, तब 2500 रुपये के आसपास था. वहां से हमने ऑल टाइम हाई का टारगेट निकाला था. ऑल टाइम हाई इसमें दो हफ्ते पहले लगा है. लेकिन इस ऑल टाइम हाई को लगाने में भी इसने एक कप एंड हैंडल पैटर्न बनाया है.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लग रहा कि स्टॉक में तुरंत ब्रेकआउट आएगा. थोड़ा सा और अगर ये 4-6 या 8 हफ्ते और यहां पे अगर टाइट रेंज कंसोलिडेट कर ले तो ब्रेकआउट जल्दी 3600 रुपये पर जाएगा. अगर यहीं से ब्रेकआउट दिया तो धीरे-धीरे चलेगा. अगर कंसोलिडेट करके ब्रेकआउट दिया तो एकदम तेजी से रॉकेट की तरह चलेगा. 3600 रुपये तक स्टॉक जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. अगर कंसोलिडेशन अच्छा हो जाता है तो जल्दी मूव मिल जाएगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.