Market Outlook 14 Oct: निफ्टी 25300 के पार या फिर नया रेजिस्टेंस? क्या हो F&O के लिए रणनीति?

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सोमवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, अब भी मार्केट में ओवरऑल बुलिश ट्रेंड कायम है. 14 अक्टूबर को बाजार का रुख कैसा होगा, यह वैश्विक संकेतों, FII-DII गतिविधियों और स्टॉक स्पेसिफिक एक्टिविटीज से तय होगा. लेकिन, इस बीच निफ्टी के लिए 25,150-25,100 पर मेजर सपोर्ट जोन बना है. वहीं, 25,330-25,450 अहम रेजिस्टेंस है. जानें Dhupesh Dhameja, Nagaraj Shetti और अन्य एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

13 अक्टूबर को घरेलू बाजारों ने उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बावजूद दिन के आखिर में रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 173 अंक गिरकर 82,327 पर और निफ्टी 58 अंक टूटकर 25,227 पर बंद हुआ. इस दौरान IT, FMCG और मेटल शेयरों में दबाव दिखा, जबकि PSU बैंक्स और फाइनेंशियल्स में तेजी बरकरार रही. वहीं, FII-DII की खरीदारी और निफ्टी के 25,100 के ऊपर बने रहने से बाजार में अंडरटोन अब भी पॉजिटिव है. हालांकि, 25,300–25,450 का जोन फिलहाल अहम रेजिस्टेंस बन गया है. बहरहाल, जानते हैं 14 अक्टूबर को बाजार किस दिशा में जा सकता है?

अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी

सोमवार को भारत के साथ ही ज्यादातर बड़े एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा. वहीं, अमेरिकी मार्केट्स में सोमवार को शुरुआती सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली. Dow Jones जहां 1.40% तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा. वहीं, IT स्टॉक्स का होस्ट नैस्डैक 2 फीसदी से ज्यादा तेजी में दिखा. इसके अलावा S&P 500 में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखी, तो अमेरिकी बाजार में चौतरफा खरीदारी का संकेत है.

गिफ्टी निफ्टी में भी हरियाली

वहीं, Gift Nifty की ओपनिंग फ्लैट रही, लेकिन यहां से भी मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. PL Capital के विक्रम कसाट का कहना है कि US-China ट्रेड वार की चर्चा से वैश्विक निवेशक सतर्क हैं, लेकिन घरेलू फ्लो और मजबूत बैंकिंग सेक्टर सपोर्ट दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए ओपनिंग सेशन में 25,100 का लेवल एक अहम रहेगा.

टेक्निकल पिक्चर में 25,100 पर मजबूत सपोर्ट

SAMCO Securities के धूपेश धमेजा के मुताबिक निफ्टी अब भी भी अपने “हायर हाई, हायर लो” पैटर्न में है, जो मिड-टर्म ट्रेंड को मजबूत रखता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “जैसे ही निफ्टी 25,300–25,330 के ऊपर निकलता है, एक नई शॉर्ट-कवरिंग रैली की शुरुआत हो सकती है, जो इसे 25,500 की ओर ले जाएगी. 25,100–25,150 पर मजबूत ‘Buy-on-Dips’ सपोर्ट है.”

25,150 डबल बॉटम ब्रेकआउट

Angel One के राजेश भोसले का कहना है कि PSU बैंक और फाइनेंशियल्स मार्केट को सपोर्ट करते दिखे. इसेक साथ ही उन्होंने कहा, “Nifty का डबल बॉटम ब्रेकआउट 25,150 के आसपास बना हुआ है. जब तक यह स्तर बरकरार है, ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा. अगला लक्ष्य 25,500–25,670 रहेगा.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि Bank Nifty के लिए सपोर्ट 55,200–55,000 और रेजिस्टेंस 56,200–57,000 रहेगा. वहीं, ओपन इंटरेस्ट डाटा के मुताबि बैंकिंग स्पेस में नए लॉन्ग पोजिशन जुड़ रहे हैं, जो F&O ट्रेडर्स के लिए पॉजिटिव संकेत है.

डिप्स पर लॉन्ग पोजिशन बनाएं

सोमवार को FII ने 1308 करोड़ की नेट खरीदारी की, जबकि DII ने 864 करोड़ की खरीद की है. वहीं, इस दौरान India VIX 8.9% बढ़ा है. लेकिन, यह अब भी 12 के नीचे है, जो बताता है कि वोलैटिलिटी सीमित है. इसके आधार पर Bajaj Broking Research का मानना है, “निफ्टी में 700 अंकों की हालिया तेजी के बाद अब शॉर्ट-टर्म कंसॉलिडेशन दिख सकता है. लेकिन ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव है, और डिप्स पर लॉन्ग पोजिशन बनाना ही बेहतर रहेगा.”

कंसॉलिडेशन में पॉजिटिव बायस

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी 25,400–25,500 के डाउन-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन हर्डल पर अटक गया है, जिससे “रेंज-बाउंड ट्रेडिंग” की संभावना बढ़ी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “25,000 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. यहां जो भी कमजोरी दिखेगी, वह सिर्फ माइनर करेक्शन है. जब तक 25,000 कायम है, मीडियम-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा.” इसी तरह HDFC Securities के नंदिश शाह ने कहा, “निफ्टी अभी 5-DEMA और 10-DEMA के ऊपर है. 25,400 एक बड़ा रेजिस्टेंस है, जिसे पार करने पर नई तेजी दिख सकती है.”

F&O में कहां रखें नजर?

धूपेश धमेजा बताते हैं कि डेरिवेटिव डाटा में निफ्टी में 25,200 के स्ट्राइक पर भारी Put OI और 25,300 पर Call OI का जमावड़ा दिखाता है कि मार्केट फिलहाल टाइट रेंज में कंसॉलिडेट हो रहा है. वहीं, PCR (Put-Call Ratio) 1.02 पर टिके रहने से संकेत हैं कि पोजिशन हल्की बॉटम-बिल्डिंग फेज में हैं.

क्या हो F&O ट्रेडर्स की रणनीति?

इंडेक्ससपोर्टरेजिस्टेंस
Nifty 5025,100 – 25,15025,330 – 25,450
Bank Nifty56,200 – 55,60057,000 – 57,600

पॉजिटिव टोन में कंसोलिडेशन जोन

तमाम एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक मोटे तौर पर निफ्टी फिलहाल कंसॉलिडेशन जोन में है, लेकिन ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है. 25,000 के ऊपर बने रहने तक ट्रेंड बुलिश माना जाएगा. ऐसे में F&O ट्रेडर्स 25,150 के ऊपर लॉन्ग और 25,330–25,450 के ब्रेकआउट पर पोजिशन को बढ़ा सकते हैं. बैंकिंग और PSU शेयर अगले ट्रिगर साबित हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.