5 साल में 4000 फीसदी तक मल्टीबैगर रिटर्न, ये हैं 3 लार्जकैप ‘रॉकेट’, जानें अभी कैसा है हाल?
आमतौर पर माना जाता है कि लार्ज कैप स्टॉक्स मल्टीबैगर रिटर्न नहीं दे पाते हैं. लेकिन, यहां हम ऐसे तीन स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले पांच साल में 4000% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसके अलावा ये स्टॉक्स अब भी धांसू रिटर्न देने का दम रखते हैं.
अक्सर जब मल्टीबैगर स्टॉक्स की बात आती है, निवेशकों की नजरें स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स की भीड़ में स्टॉक्स चुनने पर टिकी रह जाती है. लेकिन, बीते पांच सालों में तीन लार्जकैप दिग्गजों ने ऐसा रिटर्न दिया है, जो मिड स्मॉल औ और माइक्रो कैप स्टॉक्स के लिए दे पाना भी मुश्किल होता है. इन स्टॉक्स ने 30 से 40 गुना तक का रिटर्न दिया है. यानी पांच साल में 10,000 रुपये के निवेश को 3 से 4 लाख रुपये तक बन दिया है.
इन 3 दिग्गजों ने किया कमाल
ये वही कंपनियां हैं जिनके पास मजबूत बिजनेस मॉडल, शानदार ऑर्डर बुक और दमदार ग्रोथ विजन है. देखें टॉप 3 लार्ज कैप ग्रोथ रॉकेट्स. इनमें पहले नंबर है BSE Ltd. इसके अलावा दूसरे पर GE Vernova T&D और तीसरे पर CG Power & Industrial Solutions है.
स्टॉक | 5 साल CAGR% | रिटर्न गुना | 10 हजार बने |
---|---|---|---|
BSE Ltd. | 109.2% | 40x | ₹4,00,000 |
GE Vernova T&D | 102.7% | 34x | ₹3,40,000 |
CG Power & Industrial Solutions | 100.6% | 32x | ₹3,20,000 |
BSE सबसे पुराना, सबसे तेज
BSE ने बीते पांच सालों में सबसे बड़ा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसके पीछे मुख्य वजह रही है ट्रांजैक्शन फीस और ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल. लेकिन असली गेमचेंजर रहा इसका डेरिवेटिव सेग्मेंट है जहां BSE ने NSE से धीरे-धीरे मार्केट शेयर छीनना शुरू किया. यही वजह है कि प्रॉफिट्स और स्टॉक प्राइस दोनों ने एक्सपोनेंशियल ग्रोथ दिखाई.
GE Vernova पावर ट्रांसमिशन की ग्लोबल दिग्गज
100 साल पुरानी GE Vernova T&D आज भारत की पावर ट्रांसमिशन इंडस्ट्री की रीढ़ है. कंपनी की ऑर्डर बुक 9,836 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है और 30% से ज्यादा रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. भारत के आधे से ज्यादा पावर फ्लो को मॉनिटर करने वाली GE के डिजिटल सिस्टम्स इसे एक यूनीक टेक-ड्रिवन एनर्जी कंपनी बनाते हैं.
CG Power मुरुगप्पा ग्रुप की जान
मुरुगप्पा ग्रुप की यह कंपनी मोटर्स, जनरेटर और ट्रांसफॉर्मर बनाती है. FY25 में इसकी ऑर्डर बुक 10,600 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो सालभर पहले से 66% ज्यादा है. कंपनी अपनी क्षमता तेजी से बढ़ा रही है और इंडस्ट्रियल व पावर सेगमेंट दोनों में डबल डिजिट ग्रोथ की राह पर है.
लार्ज कैप भी हो सकते हैं मल्टीबैगर
इन तीनों स्टॉक्स की ग्रोथ बता रही है कि मल्टीबैगर टैग सिर्फ स्मॉलकैप्स के लिए नहीं है. बल्कि, क्वालिटी, स्केल और कंसिस्टेंसी के साथ लार्ज कैप भी जबरदस्त वेल्थ क्रिएटर बन सकते हैं. हालांकि, जो स्टॉक्स पीछे चमके हैं, वे आगे भी वैसे ही चलें इसकी गारंटी नहीं. इसलिए अगला मल्टीबैगर खोजते वक्त ग्रोथ और वैल्यूएशन दोनों का संतुलन जरूरी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.