Bajaj Broking Diwali Picks: इन दो स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिल सकता है धांसू रिटर्न
Bajaj Broking ने दिवाली 2025 के लिए दो टॉप स्टॉक्स चुने हैं. इनमें एक कंपनी फार्मा सेक्टर की है, वहीं दूसरी स्टील मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी है. बजाज ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों स्टॉक्स अगले साल दिवाली तक निवेशकों से 20 से 30% तक रिटर्न दे सकते हैं. जानते हैं कौनसे हैं ये स्टॉक्स?

Diwali Top Brokerage Picks: बजाज ब्रोकिंग ने अल्फाट्रेड दिवाली पिक के तौर पर दो स्टॉक्स को चुना है. इनमें एक है Senores Pharmaceuticals और दूसरा है Jayaswal Neco Industries. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों स्टॉक्स अगले एक वर्ष में बढ़िया ग्रोथ के साथ निवेशकों को दमदार रिटर्न भी दे सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये इन दोनों कंपनियों में अगले एक साल में तगड़ा अपसाइड पोटेंशियल है, जो मजबूत कैपेक्स, प्रॉफिटेबिलिटी सुधार और मार्केट एक्सपेंशन से सपोर्टेड है.
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स
Senores Pharmaceuticals एक स्पेशलिटी जेनेरिक और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो USFDA-approved सुविधाओं के साथ अमेरिका, कनाडा और उभरते बाजारों में काम कर रही है. कंपनी ने 2024 में लिस्टिंग के बाद से तेजी से अपना पोर्टफोलियो बढ़ाया है.
US मार्केट में बड़े धमाके की तैयारी
पिछले 12 महीनों में कंपनी को कई अहम US FDA अप्रूवल मिल चुके हैं इनमें Metoprolol Tartrate और Hydrochlorothiazide Tablets जैसे हाई-वैल्यू प्रोडक्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा Tramadol जैसे ड्रग्स की मंजूरी के बाद, H2FY26 से अमेरिका में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी को Dr. Reddy’s से मिले एब्रिविएटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन (ANDAs) अब कैश हो पाएंगे. Senores ने हाल ही में Dr. Reddy’s Laboratories से 14 अप्रूव्ड ANDAs खरीदे हैं, जिनका कॉमर्शियल लॉन्च FY26 की दूसरी छमाही में शुरू होगी.
क्या होता ANDAs?
इन प्रोडक्ट्स से कंपनी की US मार्केट हिस्सेदारी और रेवेन्यू दोनों में मजबूत उछाल की संभावना है. ANDAs असल जेनरिक दवाओं के लिए दिए जाने वाला आवेदन होता है, अप्रूव्ड ANDAs मिलने का मतलब है कि कंपनी उन जेनरिक दवाओं को बेच सकती है.

दोगुनी कमाई की रणनीति
FY25 में उभरते बाजारों से कंपनी को 30% रेवेन्यू मिला. अब कंपनी यहां निश-मॉलिक्यूल्स और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क एक्सपेंशन पर फोकस कर रही है, जिससे यूनिट रियलाइजेशन 2x तक बढ़ सकता है. कंपनी ने अपनी US सब्सिडियरी में 19.9 लाख डॉलर का निवेश किया है और अटलांटा फैक्ट्री की क्षमता को 2 अरब यूनिट्स तक बढ़ा रही है. FY26 में तीसरी और चौथी मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू होगी, जबकि FY27 में स्टेराइल इंजेक्टेबल यूनिट भी जुड़ जाएगी. इसके साथ ही, गुजरात में API यूनिट्स बढ़ाकर कंपनी मार्जिन एक्सपेंशन और EBITDA सुधार की दिशा में बढ़ रही है.

क्या करें निवेशक?
Bajaj Broking ने Senores Pharmaceuticals का टारगेट प्राइस 832 तय किया है. FY27E पर 30xPE के हिसाब से इसे “Buy” रेटिंग दी है. फिलहाल, इसका करंट मार्केट प्राइस 719 रुपये है. इस तरह यह स्टॉक एक साल के भीतर 16% तक रिटर्न दे सकता है.
JNIL के दमदार टर्नअराउंड की कहानी
1972 में शुरू हुई Jayaswal Neco Industries Ltd (JNIL) गंभीर वित्तीय संकट से उबरकर अब एक इंटीग्रेटेड स्टील और माइनिंग कंपनी के रूप में मजबूत वापसी कर रही है. JNIL के पास छत्तीसगढ़ में दो कैप्टिव आयरन-ओर माइन्स हैं. इनमें एक 1 MTPA की खान मेटाबोदेली में है और दूसरी 2.95 MTPA की खान छोटेडोंगर में है. कंपनी ने इनसे 7 MTPA की क्षमता हासिल करने की योजना बनाई है, जिसके लिए जल्द ही एनवायरनमेंट क्लियरेंस मिलने की उम्मीद है.
पेलेट प्लांट से बढ़ेगा EBITDA
JNIL अपनी 1.5 MTPA पेलेट प्लांट की क्षमता दोगुनी करने जा रही है. 640 से 650 करोड़ के कैपेक्स से यह यूनिट हर साल 1000 से 1500 प्रति टन का मार्जिन दे सकती है. इसके अलावा 1.5 MTPA वाशरी एक्सपेंशन अक्टूबर 2025 तक चालू हो जाएगा, जिससे हर साल 80 से 90 करोड़ रुपये की बचत होगी.

बैलेंस शीट को राहत
अगस्त 2025 में कंपनी ने 23 अरब रुपये के NCDs को Tata Capital से रिफाइनेंस कराया है. इससे ब्याज दर 17.5% से घटकर 12.5% हो गई है. इससे फाइनेंसिंग कॉस्ट घटेगी और कर्ज भुगतान क्षमता बढ़ेगी. हालांकि, 55.2% प्रमोटर हिस्सेदारी पूरी तरह प्लेज्ड है, जो धीरे-धीरे घटने की उम्मीद है.

क्या करें निवेशक?
Bajaj Broking ने JNIL dh टारगेट प्राइस 91 रुपये की है. इसके साथ ही सावधानी के साथ खरीदने की सलाह दी है. Bajaj Broking का मानना है कि अगली दिवाली तक कंपनी रिफाइनेंसिंग और कैप्टिव माइनिंग से स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ हासिल कर लेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 4000 फीसदी तक मल्टीबैगर रिटर्न, ये हैं 3 लार्जकैप ‘रॉकेट’, जानें अभी कैसा है हाल?

Allcargo Logistics के री-स्ट्रक्चरिंग प्लान को NCLT की हरी झंडी, शेयरधारकों को मिलेगा मुफ्त शेयर, जानें कंपनी का प्लान

5 साल में 18000% से ज्यादा चढ़ा ये इंफ्रा स्टॉक, अब 12,50,000 इक्विटी शेयर जारी करने की मिली मंजूरी; देखें डिटेल्स
