इस महारत्न कंपनी में LIC ने बढ़ा दी अपनी हिस्सेदारी, खरीद डाले इतने शेयर, जानें- कितना हुआ स्टेक
LIC Stake in NTPC: LIC ने पिछले सप्ताह 10 अक्टूबर को खुले बाजार के जरिए इस पब्लिक सेक्टर की कंपनी के 9,70,000 शेयर खरीदे, जो 0.010 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद, एनटीपीसी के शेयर आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

LIC Stake in NTPC: भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक (DII), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार 13 अक्टूबर को सरकारी स्वामित्व वाली बिजली उत्पादक कंपनी NTPC में अपनी हिस्सेदारी 5 फीसदी से अधिक बढ़ाने की घोषणा की है. LIC ने पिछले सप्ताह 10 अक्टूबर को खुले बाजार के जरिए इस पब्लिक सेक्टर की कंपनी के 9,70,000 शेयर खरीदे, जो 0.010 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसके साथ ही LIC के पोर्टफोलियो में NTPC की हिस्सेदारी बढ़कर 5.001 फीसदीहो गई. LIC के पास अब इस पब्लिक सेक्टर की कंपनी के बिजली स्टॉक के 48,49,90,140 शेयर हैं.
एनटीपीसी में हिस्सेदारी
वित्तीय वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही) की जून तिमाही के अंत में एनटीपीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.34 फीसदी थी. नए अधिग्रहण से पहले यह बढ़कर 4.99 फीसदी हो गई. हालांकि, कंपनी ने सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, कोटक एएमसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी जैसे कई म्यूचुअल फंड और सिंगापुर सरकार जैसे प्रमुख डीआईआई एनटीपीसी में हिस्सेदारी रखते हैं.
एनटीपीसी के शेयर का हाल
भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद, एनटीपीसी के शेयर आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, पिछले एक साल में एनटीपीसी के शेयर प्राइस में 19 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसने वर्ष-दर-वर्ष (YTD) आधार पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
निवेशकों को मिला है बंपर रिटर्न
इस पब्लिक उपक्रम के शेयर ने लंबी अवधि में निवेशकों को कई गुना लाभ दिया है, तीन वर्षों में 107 फीसदी और 5 वर्षों में 313 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है.
सेंसेक्स के शेयरों में शामिल एनटीपीसी का मार्केट कैप 3,31,286.60 करोड़ रुपये है. एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनी है. इसकी स्थापित क्षमता 83 गीगावाट से अधिक है और भारत के बिजली उत्पादन में इसका 23 फीसदी योगदान है. इस महारत्न सार्वजनिक उपक्रम कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 150 गीगावाट क्षमता हासिल करना है.
यह भी पढ़ें: 8 साल के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, सितंबर में घटकर 1.54 फीसदी पर आई
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Bajaj Broking Diwali Picks: इन दो स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिल सकता है धांसू रिटर्न

Allcargo Logistics के री-स्ट्रक्चरिंग प्लान को NCLT की हरी झंडी, शेयरधारकों को मिलेगा मुफ्त शेयर, जानें कंपनी का प्लान

5 साल में 18000% से ज्यादा चढ़ा ये इंफ्रा स्टॉक, अब 12,50,000 इक्विटी शेयर जारी करने की मिली मंजूरी; देखें डिटेल्स
