5 साल में 18000% से ज्यादा चढ़ा ये इंफ्रा स्टॉक, अब 12,50,000 इक्विटी शेयर जारी करने की मिली मंजूरी; देखें डिटेल्स
इस इंफ्रा कंपनी ने नॉन-प्रमोटर निवेशकों को 12.5 लाख इक्विटी शेयर जारी कर नई फंडिंग जुटाई है. कंपनी ने बताया कि यह आवंटन पहले जारी किए गए वारंट्स के कन्वर्जन के तहत किया गया है. इस फंडिंग के बाद कंपनी की पूंजी बढ़कर 23.28 करोड़ रुपये हो गई है. इससे इतर, कंपनी ने 5 सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है.

Hazoor Multi Projects Equity Share: इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर की कंपनी Hazoor Multi Projects Ltd (HMPL) ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी की फंड-रेजिंग कमेटी ने 12,50,000 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. ये शेयर नॉन प्रमोटर इंटीटि निवेशकों- Seabird Leasing and Finvest Pvt Ltd को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के रूप में दिए जाएंगे. प्रति शेयर की कीमत 30 रुपये रखी गई है, जिसमें 1 रुपये फेस वैल्यू और 29 रुपये का प्रीमियम शामिल है.
कंपनी ने बताया कि यह आवंटन पहले जारी किए गए 1,25,000 वारंट्स के कन्वर्जन के बाद किया जा रहा है. ये वारंट्स 300 रुपये प्रति वारंट के हिसाब से जारी किए गए थे, जिन्हें बाद में शेयर स्प्लिट (10 रुपये से घटाकर 1 रुपये फेस वैल्यू) के अनुसार एडजस्ट किया गया है.
कंपनी की पूंजी में बढ़ोतरी
इस नए अलॉटमेंट के बाद कंपनी की इश्यूड और पेड-अप कैपिटल बढ़कर 23.28 करोड़ रुपये हो गई है. अब कंपनी के पास 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 23,28,48,910 इक्विटी शेयर हैं. कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि फिलहाल 80,10,950 वारंट्स अभी भी बाकी हैं, जिन्हें वारंट धारक 18 महीने के अंदर इक्विटी शेयरों में बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें हर वारंट पर 225 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कुल मूल्य का 75 फीसदी हिस्सा है.

क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर को लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी के शेयर 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 36.68 रुपये पर बंद हुआ. पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने निवेशकों का नुकसान किया है. 6 महीने में स्टॉक का भाव 17.77 फीसदी तक टूटा है, वहीं सालभर में इसमें 33.17 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी के शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है. 3 साल के दौरान स्टॉक का भाव 441.52 फीसद तक चढ़ा है. वहीं, 5 साल में कंपनी ने 18,510.69 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 843 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
नई सहायक कंपनी का गठन
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने हाल ही में अपनी नई सहायक कंपनी Hazoor New & Renewable Energy Pvt Ltd स्थापित की है. यह कंपनी पावर और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को अंजाम देने का काम करेगी. कंपनी ने बताया कि इस नई इकाई में सिर्फ HMPL की ही हिस्सेदारी है, किसी अन्य प्रमोटर, ग्रुप कंपनी या सहयोगी की इसमें कोई भागीदारी नहीं है.
बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स की तैयारी
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रही है. पिछले महीने कंपनी ने आंध्र प्रदेश में 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा की थी, जिसकी अनुमानित लागत 2,500 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा, जनवरी 2025 में कंपनी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में 1.2 गीगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क की योजना भी साझा की थी. कंपनी का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स से भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन को मजबूती मिलेगी और साथ ही यह कदम कंपनी को सस्टेनेबल एनर्जी सेक्टर में बड़ी पहचान दिलाएगा.
ये भी पढ़ें- दो हफ्ते में 2 ऑर्डर! रिन्यूएबर सेक्टर की इस कंपनी को इंडियन रेलवे से मिला काम, 5 साल में 5485% चढ़ा भाव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Bajaj Broking Diwali Picks: इन दो स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिल सकता है धांसू रिटर्न

Allcargo Logistics के री-स्ट्रक्चरिंग प्लान को NCLT की हरी झंडी, शेयरधारकों को मिलेगा मुफ्त शेयर, जानें कंपनी का प्लान

इस महारत्न कंपनी में LIC ने बढ़ा दी अपनी हिस्सेदारी, खरीद डाले इतने शेयर, जानें- कितना हुआ स्टेक
