Closing Bell: ट्रंप की टैरिफ धमकी से बाजार बेफिक्र, मंथली और वीकली एक्सपायरी के साथ नतीजों का दिखा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. गुरुवार को शेयर बाजार ट्रंप के इस टैरिफ ऐलान से पूरी तरह बेफिक्र नजर आया और अपनी एक्सपेक्टेड रेंज में ही कारोबार करता दिखा. दिन अंत में निफ्टी और सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.
Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां -0.36% नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.35% फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को दोनों इंडेक्स मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए. बाजार के जानकारों का कहना है शेयर बाजार पर ट्रंप के टैरिफ ऐलान को कोई असर देखने को नहीं मिला है. हालांकि, ओवरलऑल मार्केट सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है. खासतौर पर वोलैटिलिटी ट्रैकर INDIA VIX के लिहाज से देखा जाए, तो आज इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे पता चलता है बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है.
सेंसेक्स में हुई जोरदार रिकवरी
सेंसेक्स 80,695.50 अंक पर ओपन हुआ और 80,695.15 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. इसके बाद रिकवरी शुरू हुई और 81,803.27 अंक इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. इस तरह डे लो से डे हाई के बीच 1,108.12 अंक की रिकवरी हुई. दिन के आखिर में 0.36% की गिरावट के साथ 296.28 अंक टूटकर 81,185.58 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स ने 81,100 के अहम सपोर्ट लेवल को मेंटेन किया है. सेंसेक्स में इस दौरान HUL टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, टाटा स्टील टॉप लूजर रहा.
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी की ओपनिंग 24,642.25 पर हुई. इसके बाद 24,635 के इंट्रा डे लो तक गिरा, जहां से रिकवरी शुरू हुई और 24,956.50 अंक इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, दिन के आखिर में 24,768 . 35 अंक पर 0.35% की गिरावट के साथ 86.70 अंक टूटकर बंद हुआ.
टैरिफ से क्यों नहीं डरा बाजार?
Geojit के रिसर्च हेड डॉ. वीके विजयकुमार का कहना है, यह टैरिफ शॉर्ट टर्म में निर्यात और ग्रोथ के लिए खराब खबर है, लेकिन ट्रंप का उद्देश्य बेहतर डील पाना है और अंततः टैरिफ 20% या कम पर सुलझ सकता है. मोटे तौर पर बाजार टैरिफ के असर को पहले ही एडजस्ट कर चुका है.
क्यों हुई गिरावट?
बाजार में कारोबार की शुरुआत कल के लेवल्स से गैप डाउन के साथ हुई. हालांकि, तुरंत ही रिकवरी शुरू हुई और दिन के अखिर में 1 से 2 बजे के बीच हरे निशान में कारोबार करता दिखा. हालांकि, दिन के आखिर में फिर बिकवाली हावी हुई और मामूली गिरावट के साथ बाजार लाल निशान में बंद हुआ. मोटे तौर पर इस गिरावट के पीछे निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के साथ स्टॉक्स की मंथली एक्सपायरी का भी असर दिखा. वहीं, बाजार में ओवरऑलर जो बेयरिश सेंटिमेंट है उसके पीछे बड़ी कंपनियों के कमजोर नतीजे हैं.
कैसा रहा सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का प्रदर्शन?
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की तरह ही ज्यादातर सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स भी दबाव में रहे. हालांकि, इस दौरान FMCG और Media में हल्की बढ़त देखी गई. मोटे तौर पर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.निवेशक अब भी Q1 रिजल्ट्स और ग्लोबल संकेतों का इंतजार कर रहे हैं. अगले सत्रों में FMCG जैसे डिफेंसिव सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जबकि मिडस्मॉलकैप में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
सेक्टर | बदलाव (%) | मुख्य कारण |
---|---|---|
FMCG | +1.44% | डिफेंसिव स्टॉक्स में खरीदारी |
Media | +0.10% | सीमित बढ़त |
IT | -0.51% | नतीजों से निराशा |
Pharma | -1.31% | प्रॉफिट बुकिंग |
Oil & Gas | -1.48% | कच्चे तेल की कीमतों में दबाव |
Metals | -1.22% | ग्लोबल कमोडिटी गिरावट |
PSU Bank | -0.82% | हल्की बिकवाली |