एक और इस्तीफा… PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में भूचाल, 16 फीसदी की गिरावट; जानें क्या है मामला
PNB हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है, और इसका सीधा असर PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर दिख रहा है. शेयर की कीमत 15 फीसदी गिर गई और शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को सुबह के कारोबार में यह सबसे निचले स्तर 829 रुपय पर पहुंच गया. यह गिरावट कंपनी के MD और CEO गिरीश कौसगी के इस्तीफे की खबर के बाद आई.
PNB Housing Finance share price crashes: इन दिनों बैंकों और NBFC में इस्तीफों का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में कर्नाटक बैंक के MD ने इस्तीफा दिया था. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक के CEO सुमंत कठपालिया ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बजाज फाइनेंस के MD अनूप कुमार साहा ने भी इस्तीफा दिया था. अब इसी कड़ी में PNB हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है, और इसका सीधा असर PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर दिख रहा है.
इतनी आई गिरावट
PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत 16.10 फीसदी गिर गई और शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को सुबह के कारोबार में यह सबसे निचले स्तर 823.25 रुपय पर पहुंच गया. यह गिरावट कंपनी के MD और CEO गिरीश कौसगी के इस्तीफे की खबर के बाद आई. उन्होंने अपने कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने आज सुबह एक प्रेस रिलीज में बताया कि गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है और वे 28 अक्टूबर 2025 से अपने पद से हट जाएंगे. वे अक्टूबर 2022 में चार साल के लिए कंपनी में शामिल हुए थे.
कंपनी का दावा पहले की तरह मजबूत बनी रहेगी कंपनी
कंपनी ने कहा कि उनकी रणनीति, बिजनेस फोकस और विकास की दिशा पहले की तरह मजबूत बनी रहेगी. कंपनी का कहना है कि उसकी मजबूत टीम आगे भी कंपनी के लक्ष्यों को हासिल करेगी. बोर्ड ने कहा कि वे जल्द ही एक अनुभवी और कुशल पेशेवर को नए CEO के रूप में चुनने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. गिरीश कौसगी के समय में PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ी थी.
शेयर की कीमत का रुझान
इस्तीफे की खबर के बाद पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत 16.10 फीसदी गिरकर बीएसई पर 823.25 रुपय पर पहुंच गई. शेयर 10 फीसदी नीचे खुला, लेकिन बिकवाली का दबाव बढ़ने से यह और गिर गया. बीएसई और एनएसई दोनों पर सिर्फ बिकवाली के ऑर्डर थे, और कोई खरीदार नहीं दिखा.
PNB हाउसिंग फाइनेंस के तिमाही नतीजे
कंपनी ने हाल ही में 21 जुलाई को जून 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए. PNB हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 534 करोड़ रुपय हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 433 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल इनकम 2,082 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की समान तिमाही में 1,832 करोड़ रुपये थी. ब्याज से इनकम 1,980 करोड़ रुपये थी. यह पिछले साल 1,739 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट इनकम भी 17 फसदी बढ़कर 760 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 651 करोड़ रुपये थी.
सोर्स: BSE, Groww
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.