Stocks to Watch: Tech Mahindra, Ola Electric समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!
शेयर बाजार आज यानी 15 अक्टूबर को कई बड़ी खबरों और कॉरपोरेट अपडेट्स से भरा रहेगा. निवेशकों की नजर आज उन कंपनियों पर रहेगी जिनमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिक्री, नए ऑर्डर, तिमाही नतीजे और मैनेजमेंट बदलाव जैसी अहम घटनाएं देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं कौन से शेयर आज ट्रेडिंग के दौरान चर्चा में रहेंगे.

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था. शेयर बाजार के ज्यादातर बड़े इंडेक्स लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए थे. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी जहां 82 अंक की गिरावट के साथ 25,145 अंक पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स 297 अंक टूटकर 82,029 अंक पर बंद हुआ था. आज, 15 अक्तूबर को बाजार कहां करवट लेगा, ये देखना होगा. इसी के साथ आज कई शेयर खबरों के चलते निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
Keystone Realtors
कंपनी के प्रमोटर बोमन रुस्तम ईरानी, पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता 45.76 लाख शेयर यानी 3.63% हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. यह ऑफर फॉर सेल (OFS) 15–16 अक्टूबर को खुलेगा. कंपनी ने प्रति शेयर 550 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है.
Saatvik Green Energy
कंपनी की सब्सिडियरी Saatvik Solar Industries को 638.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तीन प्रमुख इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स/EPC कंपनियों से सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए मिला है. इसके अलावा कंपनी को 50.62 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है.
Jaiprakash Associates
प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने Vedanta द्वारा Jaiprakash Associates के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह अधिग्रहण इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (CIRP) के तहत किया जा रहा है.
Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI)
कंपनी को 306 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के साथ कंपनी की कुल ऑर्डर बुक अब लगभग 2,212 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
DCM Shriram
कंपनी ने गुजरात के झगड़िया स्थित अपने केमिकल कॉम्प्लेक्स में 35,000 TPA क्षमता वाला Epichlorohydrin (ECH) प्लांट चालू कर दिया है. बाकी 17,000 TPA क्षमता वाला प्लांट भी जल्द शुरू किया जाएगा.
G R Infraprojects
कंपनी के मुख्य कार्यालयों और प्रमोटरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 9 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया था, जो 14 अक्टूबर को समाप्त हुआ. कंपनी ने बताया कि वह पूरी तरह विभाग की जांच में सहयोग कर रही है और इसके बावजूद उसके बिजनेस ऑपरेशन्स सामान्य रूप से जारी हैं.
Ola Electric Mobility
Ola Electric इस दिवाली अपने पहले गैर-व्हीकल प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 17 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस नए प्रोडक्ट का प्रीमियर करेगी.
Hyundai Motor India
कंपनी के बोर्ड ने मैनेजिंग डायरेक्टर के लिए उत्तराधिकार योजना (Succession Plan) को मंजूरी दी है. मौजूदा एमडी उनसू किम 31 दिसंबर 2025 को दक्षिण कोरिया लौटेंगे. उनकी जगह 1 जनवरी 2026 से तरुण गर्ग को नया मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ नियुक्त किया गया है.
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने गुजरात के गांधीधाम में एक नई होटल प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. यह प्रॉपर्टी Lemon Tree की सब्सिडियरी Carnation Hotels द्वारा संचालित की जाएगी.
Awfis Space Solutions
QRG Investments and Holdings (Havells India की फैमिली ऑफिस) ने Awfis Space Solutions में 24.07 लाख शेयर (3.36% हिस्सेदारी) 585.14 रुपये प्रति शेयर की दर से बेच दिए हैं. यह डील 140.89 करोड़ रुपये की रही. वहीं, HSBC म्यूचुअल फंड ने 9.18 लाख शेयर (1.28% हिस्सेदारी) 585 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे, जिसकी कुल वैल्यू 53.72 करोड़ रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं
Axis Bank, HDFC Life Insurance, HDFC Asset Management, HDB Financial Services, L&T Finance, Angel One, Delta Corp, Heritage Foods, IRFC, KEI Industries, MRPL, Muthoot Capital Services, Network 18, Nuvoco Vistas, Oberoi Realty, Quick Heal Technologies, Rossari Biotech, Tata Communications और Urja Global.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

52 वीक हाई से 25% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर, फिर भी प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, ₹40 से कम के शेयर में आई तेजी

Gold Rate Today: सोने ने फिर लगाई छलांग, ₹127000 के पहुंचा पार, चांदी भी एक दिन में 1126 रुपये हुई महंगी

बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला, अधिकतर इंडेक्स बढ़त में, Ola Electric में तेजी
