Gold Rate Today: सोने ने फिर लगाई छलांग, ₹127000 के पहुंचा पार, चांदी भी एक दिन में 1126 रुपये हुई महंगी

सोना-चांदी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. 15 अक्‍टूबर को भी इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिली. दिवाली के नजदीक आते ही मांग बढ़ने की वजह से गोल्‍ड और सिल्‍वर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. तो आज कितने बढ़े दाम, चेक करें डिटेल.

gold silver price Image Credit: Canva/ Money9

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिवाली के नजदीक आते ही कीमती धातुओं की चमक बढ़ने लगी है. बीते दिन, 14 अक्‍टूबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर जहां सोने-चांदी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया, वहीं आज भी दोनों में तेजी जारी रही. MCX पर 15 अक्‍टूबर को सोना 127,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 774 रुपये का उछाल आया. वहीं चांदी भी 1126 रुपये महंगी होकर 160,630 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी सोना चमकता नजर आया. स्‍पॉट गोल्‍ड बुधवार को 1.89 फीसदी के उछाल के साथ 4,190 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की चिंताओं के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने-चांदी की ओर दौड़ पड़े हैं. इसके साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल दो और ब्याज दरों में कटौती के संकेतों ने सोने की चमक को और बढ़ा दिया है.

रिटेल में कितनी है सोने-चांदी की कीमत?

रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोना 15 अक्‍टूबर को 128780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. 14 अक्‍टूबर को भी इसकी यही कीमत थी. यानी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसी तरह 22 कैरट गोल्‍ड के दाम तनिष्‍क पर 118050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसकी कीमतों में भी कोई चेंज नहीं है.

Source: Tanishq

चांदी की रिटेल कीमत की बात करें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 15 अक्‍टूबर को इसकी कीमत 160,620 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. इसमें 650 रुपये की तेजी देखने को मिली.

20 साल में 1,200% की छलांग

पिछले 20 सालों में सोने ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. 2005 में जहां सोना 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 2025 में (जून तक) यह 1,00,000 रुपये को पार कर गया, यानी 1,200% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इन 20 वर्षों में सोने ने 16 साल सकारात्मक रिटर्न दिया है. साल 2025 में अब तक (YTD) सोने की कीमतों में 31% की बढ़ोतरी हुई है, जिसने इसे इस साल की सबसे बेहतरीन परफॉर्मिंग एसेट क्लास में से एक बना दिया है.