Tata Capital Vs L&T Finance : अब NBFC सेक्टर का कौन बनेगा सरताज, कहां दांव लगाना फायदेमंद

भारत में बढ़ती क्रेडिट मांग के बीच Tata Capital और L&T Finance दो प्रमुख NBFC के रूप में उभरे हैं. Tata Capital मजबूत ब्रांड, पैन-इंडिया नेटवर्क और डिजिटल मॉडल से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, जबकि L&T Finance टेक्नोलॉजी बेस्ड क्रेडिट इंजन और रिटेल फोकस के जरिए तेजी से बढ़ रही है. दोनों कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत है, जहां Tata Capital का रेवेन्यु और प्रॉफिट ऊंचा है.

Tata Capital और L&T Finance दो प्रमुख NBFC के रूप में उभरे हैं.

Tata Capital Vs L&T Finance: भारत में क्रेडिट की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. घर, कार या पर्सनल लोन के लिए ग्राहक अब बैंकों के साथ-साथ NBFCs की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में Tata Capital और L&T Finance दो प्रमुख NBFC बनकर उभरे हैं. दोनों कंपनियों की रणनीति और वित्तीय ताकत उन्हें भारत की बढ़ती क्रेडिट डिमांड में प्रमुख खिलाड़ी बनाती है. Tata Capital मजबूत ब्रांड और व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आगे है, जबकि L&T Finance तकनीक और रिटेल फोकस में लाभ उठा रही है. आइए जानें कौन सी कंपनी भारत की बढ़ती क्रेडिट जरूरतों का बेहतर फायदा उठा सकती है.

Tata Capital का प्रोफाइल

Tata Capital Limited, Tata ग्रुप की फ्लैगशिप फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. 1991 में स्थापित इस कंपनी ने अब तक 73 लाख ग्राहकों को सेवाएं दी हैं. यह NBFC भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाइड NBFC है और 25 से अधिक लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. Tata Capital का मजबूत ब्रांड, पैन-इंडिया शाखा नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म इसे कंपटीशन में आगे रखता है.

इसका शेयर 15 अक्टूबर को 1.28 फीसदी की तेजी से साथ 324 रुपये पर ट्रेड कर था. कंपनी का मार्केट कैप 1,37,470 करोड़ रुपये का है. स्टाक का पीई रेशियों 37.6 फीसदी है और इसका ROCE 9.68% और ROE 14.0% है. ब्रोकरेज फर्म emkay ने Tata Capital पर रिपोर्ट जारी करते हुए कंपनी का टारगेट प्राइस ₹360 तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 10% की संभावित बढ़त (upside) दर्शाता है.

L&T Finance का प्रोफाइल

L&T Finance, L&T ग्रुप की वित्तीय शाखा है और NBFC-ND-SI के रूप में रजिस्टर्ड है. 1994 में स्थापित इस कंपनी ने खुद को रिटेल-फोकस और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन NBFC में बदल लिया है. L&T Finance के पास 13,000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं और AI-ML बेस्ड क्रेडिट इंजन के जरिए तेज और भरोसेमंद लोन प्रोसेसिंग करता है.

इसका शेयर 15 अक्टूबर को 3 फीसदी की तेजी के साथ ₹ 270 पर ट्रेड कर रहा था, कंपनी का मार्केट कैप ₹ 67,419 करोड़ है. इस शेयर का उच्चतम और न्यूनतम ₹ 270 और ₹ 129 रहा है. स्टॉक का P/E रेशियो 25.4 है और बुक वैल्यू ₹ 102 है. L&T Finance का ROCE 8.71% और ROE 10.8% है. 3 साल में इसने 250 फीसदी की रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- 52 वीक हाई से 25% डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर, फिर भी प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, ₹40 से कम के शेयर में आई तेजी

वित्तीय प्रदर्शन की तुलना

Tata Capital का रेवेन्यू FY25 में 2,83,127 करोड़ रुपये रहा जबकि L&T Finance का 1,59,242 करोड़ रुपये. नेट प्रॉफिट में Tata Capital ने FY25 में 36,646 करोड़ कमाए, वहीं L&T Finance ने 26,436 करोड़. EBITDA मार्जिन में भी Tata Capital बेहतर स्थिति में है, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) L&T Finance में अधिक है.

वित्तीय मापदंड (FY25)Tata Capital (₹ करोड़)L&T Finance (₹ करोड़)
Revenue (राजस्व)76,648.10 (Q1FY26)42,595.70 (Q1FY26)
Net Profit (शुद्ध लाभ)36,646 (FY25)26,436 (FY25)
EBITDA Margin (EBITDA मार्जिन)बेहतर स्थितिअपेक्षाकृत कम
Net Interest Margin (NIM)कमअधिक

कैसी रणनीति अपना रही है कंपनियां

Tata Capital डिजिटल-first मॉडल अपनाकर AI, ML और GenAI का यूज कर अपनी रिटेल लेंडिंग बढ़ा रही है. इसके साथ ही प्रोडक्ट पोर्टफोलियो विस्तार और टियर 2 शहरों में पहुंच बढ़ाने पर जोर है. L&T Finance भी तकनीक बेस्ड क्रेडिट इंजन और गोल्ड लोन वर्टिकल के जरिए ग्राहक आधार बढ़ा रही है और बेहतर पोर्टफोलियो क्वालिटी सुनिश्चित कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.