फिर से शुरू होगी अमेरिका के लिए डाक सर्विस, अब बुकिंग के टाइम ही देना होगा चार्ज; समय पर होगी डिलीवरी

भारत सरकार के डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को फिर से शुरू करने का एलान किया है. नई अमेरिकी नियमावली के अनुसार अब डिलीवरी ड्यूटी बुकिंग के समय ही वसूली जाएगी. ईएमएस, एयर पार्सल, रजिस्टर्ड लेटर और ट्रैक्ड पैकेट जैसी सेवाएं डाकघर, इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर और ऑनलाइन पोर्टल से बुक की जा सकेंगी.

डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को फिर से शुरू की. Image Credit: Canva/ Money9

India Post: भारत सरकार के डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी कैटेगरी की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को फिर से शुरू करने का एलान किया है. 22 अगस्त से नई अमेरिकी नियमावली के कारण इन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोका गया था. अब भारत ने जरूरी सिस्टम अपग्रेड और अमेरिकी डिपार्टमेंट के नियमों के अनुसार व्यवस्था बना ली है. नई व्यवस्था के तहत अब ग्राहकों को बुकिंग के समय ही सभी शुल्क चुकाने होंगे जिससे डिलीवरी में किसी तरह की देरी नहीं होगी.

फिर शुरू होंगी सभी डाक सेवाएं

डाक विभाग ने कहा है कि बुधवार से अमेरिका के लिए ईएमएस, एयर पार्सल, रजिस्टर्ड लेटर और ट्रैक्ड पैकेट जैसी सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं दोबारा शुरू हो जाएंगी. ग्राहक इन सेवाओं को किसी भी डाकघर, इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर या डाकघर एक्सपोर्ट सेंटर से बुक कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन सेल्फ सर्विस पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

नई अमेरिकी नियमावली के अनुरूप हुई सिस्टम

अमेरिकी सरकार ने 22 अगस्त को नए नियम लागू किए थे जिनके बाद भारत से जाने वाले सभी पार्सल पर 50 फीसदी की निश्चित कस्टम ड्यूटी तय की गई थी. भारत पोस्ट ने अब डिलीवरी ड्यूटी पेड यानी डीडीपी मैकेनिज्म को अपनाते हुए सिस्टम को अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग के नियमों के अनुरूप बना लिया है. इसके लिए दिल्ली और महाराष्ट्र सर्किल में ट्रायल भी पूरे कर लिए गए हैं.

बुकिंग के समय ही वसूली जाएगी कस्टम ड्यूटी

नई व्यवस्था में अमेरिका भेजे जाने वाले सभी पार्सल पर लागू कस्टम ड्यूटी भारत में ही बुकिंग के समय वसूली जाएगी. यह राशि सीधे अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग को भेजी जाएगी. इस कदम से पार्सल की क्लीयरेंस प्रक्रिया तेज होगी और ग्राहकों को डिलीवरी में कोई अतिरिक्त शुल्क या देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में हिंदी होर्डिंग्स, फिल्में और गानों पर बैन लगाने की तैयारी, स्टालिन सरकार पेश कर सकती है विधेयक

ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि डीडीपी और क्वालिफाइड पार्टी सर्विसेज की सुविधा देने के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. मौजूदा डाक दरें पहले की तरह ही रहेंगी जिससे निर्यातकों को सस्ती अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी का फायदा मिलता रहेगा और अमेरिकी एक्सोपर्ट नियमों का पालन भी होगा.