इस दिवाली 1 ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी का ट्रेंड, ये दिग्‍गज ब्रांड लाए खास ऑफर, जानें क्‍या है खासियत

दिवाली से पहले ही सोना लगातार छलांग लगा रहा है. इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए एक ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी की पेशकश की जा रही है. कल्‍याण से लेकर सेनको ज्‍वेलर्स तक खास तरह की ज्‍वेलरी की पेशकश कर रहे हैं. तो क्‍या है एक ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी का ट्रेंड, करें चेक.

एक ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी का ट्रेंड Image Credit: money9 live

Diwali 2025: पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. त्‍योहारी सीजन के आगाज से इसकी चमक और बढ़ गई है. साथ ही मार्केट की अनिश्चितता ने सोने की मांग बढ़ा दी है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमत 127000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में आम लोगों के लिए सोना पहुंच के बाहर होता जा रहा है. मगर दिवाली-धनतेरस और शादी के सीजन में सोने की चमक बरकरार रखने के लिए 1 ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी का ट्रेंड जोरों पर है.

ग्राहकों को रिझाने के लिए सेनको गोल्‍ड समेत कैरेटलेन, कल्‍याण ज्‍वेलर्स आदि दिग्‍गज एक ग्राम सोने की ज्‍वेलरी बेच रहे हैं. ग्राहक कम वजन में भी बेहद आकर्षक डिजाइन के गहने खरीद सकते हैं. ये वजन में भले ही हल्‍के होते हैं, लेकिन ये देखने में 24 कैरेट गोल्‍ड की तरह ही बेहतरीन डिजाइन वाले होते हैं. दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा. जिसकी वजह से यह किफायती विकल्‍प लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्‍वेलर्स का मानना है कि एक ग्राम ज्‍वेलरी की मांग साल 2024 के शादी सीजन में 15-20% ज्यादा बढ़ी, वहीं अन्‍य रिपोर्टों में दावा किया गया कि ये मांग 2025 में और बढ़ने की उम्‍मीद है.

क्या है 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी?

जब तांबे या मिश्रित धातु से बनी ज्वेलरी पर सोने की परत चढ़ाई जाती है, जिसका वजन एक ग्राम होता है. इसी वजह से इसके 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी कहते हैं. यह न सिर्फ देखने में सोने जैसी लगती है, बल्कि नकली ज्वैलरी से ज्यादा टिकाऊ भी होती है. जानकारों के मुताबिक भारत में सोने से लोगों का भावनात्मक लगाव है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत के चलते इसे खरीदना मुश्किल हो गया है, जिसके चलते एक ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बेहतर विकल्‍प बनता जा रहा है. इसके अलावा इसकी चमक नकली ज्‍वेलरी से बिल्‍कुल अलग है, साथ ही इसकी रीसेल वैल्‍यू भी अच्‍छी है.

यह भी पढ़ें: 2 लाख छोड़िए 2.5 लाख के करीब पहुंचेगी चांदी, कमाई का मौका, इस दिग्‍गज ने बता दी टाइमलाइन

कहां है खरीदने का मौका?

पॉपुलर ज्‍वेलरी ब्रांड सेनको गोल्‍ड (senco gold & diamonds), तनिष्‍क (Tanishq), कल्‍याण ज्‍वेलर्स (kalyan jewellers), कैरेटलेन (caratlane) आदि 1 ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी बेच रहे हैं. इसके अलावा कई स्‍थानीय ज्‍वेलरी कंपनियां भी इस खास तरह की ज्‍वेलरी की पेशकश करती हैं. एक ग्राम गोल्‍ड ज्‍वेलरी में ईयररिंग से लेकर मांग टीका, नोसरिंग, और चूडि़यां आदि शामिल हैं.