52 वीक हाई से 25% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर, फिर भी प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, ₹40 से कम के शेयर में आई तेजी
SAL Steel Limited के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला. दरअसल हाल ही में इसमें प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. शेयर ने लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के प्रदर्शन इसके कमजोर रहे हैं. तो कितनी है अभी स्टॉक की कीमत चेक करें डिटेल.

SAL Steel Limited share price: स्टील और फेरो एलॉयज के क्षेत्र में सक्रिय SAL Steel Limited के शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में शेयर 2.74% उछलकर 27.38 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी में प्रमोटर्स के बढ़ते भरोसे से जोड़ा जा रहा है. कंपनी के शेयर भले ही अभी अपने 52 वीक हाई से करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हों, लेकिन प्रमोटरों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
प्रमोटर्स ने बढ़ाई ताकत
ट्रेडब्रेन्स के मुताबिक पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी की 50.56% हिस्सेदारी थी, जबकि पब्लिक के पास 49.44% थी. नए शेयरों के आवंटन से प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 70.98% (10,27,59,495 शेयर) हो गई है, जबकि पब्लिक की हिस्सेदारी घटकर 29.02% (4,20,07,205 शेयर) रह गई है. इससे प्रमोटर्स का कंपनी पर नियंत्रण और वोटिंग पावर पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गया है.
पब्लिक शेयरहोल्डिंग का नया स्ट्रक्चर
नए शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में पब्लिक हिस्सेदारी में व्यक्तिगत निवेशकों के पास 3,66,05,525 शेयर (25.29%), कॉरपोरेट निकायों के पास 16,04,270 शेयर (1.11%), और NRI सहित अन्य के पास 36,67,373 शेयर (2.53%) हैं. वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी मात्र 1,30,037 शेयर (0.09%) रह गई है. कुल मिलाकर, नए शेयरों के बाद कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 14,47,66,700 हो गई है.
शेयर बाजार का हाल
कंपनी का मार्केट कैप ₹228 करोड़ है. लेकिन एक हफ्ते में ये 2.74 फीसदी लुढ़क गया है. एक महीने में 16 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि 3 साल में इसने 111 फीसदी और 5 साल में 900 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक हाई 36.50 रुपये है, अभी शेयर की कीमत 27.38 रुपये है. ऐसे में ये अपने हाई से 24.99% यानी करीब 25 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
रेवेन्यू में उछाल, मुनाफे में गिरावट
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने 127.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 15.35% (110.71 करोड़ रुपये से) और तिमाही आधार पर 9.17% (116.94 करोड़ रुपये से) की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि कंपनी को 9.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 0.16 करोड़ रुपये का मुनाफा था और पिछली तिमाही में 5.97 करोड़ रुपये का घाटा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Capital Vs L&T Finance : अब NBFC सेक्टर का कौन बनेगा सरताज, कहां दांव लगाना फायदेमंद

डिफेंस हब बनने की तैयारी में भारत, ब्रोकरेज ने लगाया इन 3 शेयरों में पर दांव! मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Gold Rate Today: सोने ने फिर लगाई छलांग, ₹127000 के पहुंचा पार, चांदी भी एक दिन में 1126 रुपये हुई महंगी
