Tech Mahindra के Q2 के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने जारी की शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस, जानें किसने क्या कहा

Tech Mahindra के Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके शेयरों को लेकर अपनी राय दी है. Nomura और CLSA ने मार्जिन सुधार और टर्नअराउंड प्रगति पर भरोसा जताते हुए पॉजिटिव रुख रखा है जबकि Jefferies और Morgan Stanley ने ग्रोथ को लेकर चिंता जताई और सतर्क रहने की सलाह दी है. सभी के टारगेट प्राइस में भी बड़ा अंतर देखा गया है.

टेक महिंद्रा Image Credit: getty Image

आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा के FY26 के Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज की राय बंटी हुई नजर आ रही है. जहां ब्रोकरेज हाउसेज Nomura और CLSA ने कंपनी के मार्जिन सुधार और टर्नअराउंड योजनाओं में प्रगति को देखते हुए सकारात्मक रुख अपनाया है. वहीं ब्रोकरेज हाउसेज Jefferies और Morgan Stanley ने भविष्य की ग्रोथ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. आइये जानते हैं कि ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या टारगेट प्राइस दिया है.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

टेक महिंद्रा ने Q2FY26 में 1,195 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो साल दर साल 4.5% की गिरावट दिखाता है. हालांकि, तिमाही दर तिमाही प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है. कंपनी का रेवेन्यू 13,995 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 5.1% की वृद्धि है. वहीं, EBIT में भी सालाना 33% का उछाल देखा गया है जो 1,699 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, कंपनी ने ₹15 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है.

Tech Mahindra पर ब्रोकरेज हाउसेज की राय

ब्रोकरेज हाउसरेटिंग टारगेट प्राइस
Nomuraखरीदें₹1,670
CLSAहाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म₹1,695
Jefferiesअंडरपरफॉर्म₹1,270
Morgan Stanleyअंडरवेट₹1,555

Nomura

रेटिंग :Buy
टारगेट प्राइस: ₹1670

  • डील विन्स और पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है. FY25 की तुलना में FY26E में बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है.
  • बिजनेस में सुधार की प्रक्रिया जारी है. 3 साल की टर्नअराउंड योजना पर अच्छी प्रगति.

CLSA

रेटिंग: हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म
टारगेट प्राइस घटाकर ₹1695 किया

  • दूसरी तिमाही में रेवेन्यू और EBIT दोनों बेहतर रहे.
  • EBIT मार्जिन अब 12.1% पर है और FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता.
  • पिछले 6 तिमाहियों में ऑपरेशन में दिखे लगातार सुधार और मैनेजमेंट की विश्वसनीयता को देखते हुए भरोसा बनाए रखें.

Jefferies

रेटिंग: अंडरपरफॉर्म
टारगेट प्राइस: ₹1270

  • Q2 में रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान के अनुसार रहे और फॉरेक्स नुकसान के कारण मुनाफा उम्मीद से कम रहा.
  • मजबूत ऑर्डर विन्स से ग्रोथ को सहारा मिलेगा लेकिन कंपनी और सेक्टर दोनों में FY27 में तेज ग्रोथ रिकवरी की उम्मीद नहीं है.

Morgan Stanley

रेटिंग: अंडरवेट
टारगेट प्राइस: ₹1555

  • इसमें मजबूत डील विन्स, टॉप क्लाइंट्स में स्थिरता और मार्जिन में सुधार जैसे पॉजिटिव फैक्टर्स हैं.
  • डील से रेवेन्यू में कमजोर कन्वर्जन, मैन्युफैक्चरिंग जैसे वर्टिकल्स में मुश्किलें और मैक्रो लेवल पर चुनौतियां हैं.
  • स्टॉक HCL Tech की तुलना में 1.6% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है, जिससे रिस्क-रिवार्ड कम आकर्षक लगता है.

शेयर का हाल

Q2 के नतीजों के बाद Tech Mahindra के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर बुधवार को दोहपर 1:50 बजे 0.45% की गिरावट के साथ 1461.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.