LG Electronics IPO से मालामाल हुई ये स्मॉलकैप कंपनी, बंपर लिस्टिंग से एक दिन में छापे 2 करोड़
LG Electronics India IPO की धमाकेदार लिस्टिंग से तमाम निवेशकों को मुनाफा हुआ है. वहीं, इस स्मॉलकैप कंपनी ने महज एक दिन में 2.15 करोड़ का प्रॉफिट बना लिया है. जानिए कौनसी है ये कंपनी और कैसे इसे एक दिन में इतना बड़ा मुनाफा हुआ?
LG Electronics India IPO की शानदार लिस्टिंग से स्मॉलकैप कंपनी Winro Commercial India को जबरदस्त फायदा हुआ है. इस कंपनी ने महज कुछ घंटों में 2.15 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है. असल में Winro Commercial ने LG Electronics के IPO में 4.27 करोड़ का निवेश किया था, जिसके तहत उसे 37,482 शेयर अलॉट हुए. लिस्टिंग डे गेन की वजह से यह रकम बढ़कर 6.42 करोड़ हो गई है. LG Electronics के शेयर की लिस्टिंग 1,715 रुपये प्रति शेयर हुई. जबकि, इसका इश्यू प्राइस 1,140 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 575 रुपये यानी 50.4% प्रीमियम मिला है.
748 करोड़ तक लगाई बोली
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में 9 अक्टूबर को बताया था कि उसने LG IPO में बतौर फाइनेंशियल इन्वेस्टर के तौर पर भाग लिया था. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक Winro ने 748 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी, जबकि प्रस्तावित अधिग्रहण में 65.65 लाख इक्विटी शेयर शामिल थे.
लेवरेजिंग से कमाया बड़ा मुनाफा
यह मुनाफा कंपनी की अपनी पूंजी से नहीं, बल्कि लेवरेजिंग के जरिए कमाया है. यानी कंपनी ने उधारी के पैसों से निवेश किया है. यह वित्तीय बाजारों में आम प्रथा है, जहां निवेशक अपनी पूंजी के साथ उधार लेकर ज्यादा एक्सपोजर लेते हैं, ताकि रिटर्न लागत से अधिक हो सके.
LG की शानदार लिस्टिंग ने तोड़ा मिथक
कोरियाई दिग्गज LG Electronics India के शेयर 50% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. यह मजबूत डेब्यू हाल के उन बड़े IPOs को लेकर बने उस मिथक को तोड़ता है कि ₹10,000 करोड़ से ज्यादा के IPO की लिस्टिंग फ्लैट या नेगेटिव होती है.
Emkay ने दिया सबसे बुलिश टारगेट
मार्केट डेब्यू के कुछ ही मिनटों में स्टॉक को कम से कम 7 ब्रोकरेज हाउसेस ने ‘Buy’ रेटिंग दी. इनमें Emkay Global Financial Services सबसे बुलिश रही, जिसने LG India का टारगेट 2,050 रुपये तय किया है. यानी IPO के इश्यू प्राइस से स्टॉक में 80% तक की ग्रोथ की संभावना है. Emkay ने कंपनी का वैल्यूएशन सितंबर 2027 के अनुमानित प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो के आधार पर 50x रखा, जो Havells India से करीब 10% प्रीमियम पर है.
साल का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड IPO
LG Electronics IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. NSE डाटा के मुताबिक, ऑफर को 54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसमें कुल 4 लाख करोड़ से ज्यादा के बिड्स आए, जिससे यह 2025 का सबसे बड़ा IPO बन गया.
Winro का स्टॉक भी उछला
LG की शानदार लिस्टिंग का असर Winro Commercial के शेयरों पर भी दिखा. कंपनी का स्टॉक 244 रुपये पर करीब 5% ऊपर बंद हुआ. कंपनी के शेयर BSE के “XT” सेगमेंट में ट्रेड होते हैं, जो “T” (Trade-to-Trade) ग्रुप का हिस्सा है. इन कैटेगरी के स्टॉक्स में इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं होती और केवल डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.