Suzlon Energy का शेयर बनेगा रॉकेट, बजाज ब्रोकिंग ने लगाया दांव; कहा- 70 रुपये तक जाएगा भाव

Suzlon Energy Share Target: कभी निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने वाला शेयर, फिलहाल गिरावट के दौर से गुजर रहा है. इस साल अब तक सुजलॉन का स्टॉक 17 फीसदी से अधिक टूट चुका है. लेकिन बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि आने वाले समय में सुजलॉन के शेयर में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आएगी.

सुजलॉन के शेयर में आएगी तेजी. Image Credit: Getty image

Suzlon Energy Share Target: रिटेल निवेशकों के बीच पॉपुलर शेयरों में से एक सुजलॉन एनर्जी एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है. कभी निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने वाला शेयर, फिलहाल गिरावट के दौर से गुजर रहा है. इस साल अब तक सुजलॉन का स्टॉक 17 फीसदी से अधिक टूट चुका है. लेकिन बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि आने वाले समय में सुजलॉन के शेयर में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आएगी. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट भी दिया है. आइए जानते हैं कि बजाज ब्रोकिंग सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक पर क्यों बुलिश है.

70 रुपये तक जाएगा स्टॉक

बजाज ब्रोकिंग ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर अपना आशावादी नजरिया बनाए रखा है. कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं, मजबूत ऑर्डर फ्लो, रणनीतिक अधिग्रहणों और बेहतर होते वित्तीय मानकों का हवाला देते हुए, ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 70 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. साथ ही ‘बाय’ रेटिंग भी दी है. यानी शेयर मंगलवार के बंद भाव 53.93 रुपये से 29 फीसदी तक उछल सकता है.

ग्रोथ के बड़े अवसर

ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने से घरेलू विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्रोथ के बड़े अवसर उपलब्ध हैं. भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता हासिल करना है, जिसमें विंड एनर्जी इस रणनीति का एक प्रमुख स्तंभ होगी.

देश की विंड एनर्जी क्षमता, जो 2024 में 49.8 गीगावाट थी, 2033 तक बढ़कर 127.9 गीगावाट होने की उम्मीद है, जो 11.04 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्शाती है. बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि अपने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग आधार और बाजार नेतृत्व के साथ, सुजलॉन इस विस्तार में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने की अच्छी स्थिति में है.

सुजलॉन का ऑर्डरबुक

सुजलॉन ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही (30 जून, 2025) तक 5.7 गीगावाट का रिकॉर्ड फर्म ऑर्डरबुक दर्ज किया, जो मजबूत रेवेन्यू संभावना को दर्शाता है. हाल की प्रमुख उपलब्धियों में अप्रैल 2025 में सनश्योर एनर्जी से 100.8 मेगावाट का ऑर्डर और सितंबर 2025 में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी से 838 मेगावाट का ऐतिहासिक ऑर्डर शामिल है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह मजबूत पाइपलाइन 2.5-3 साल की सुनिश्चित रेवेन्यू संभावना प्रदान करती है.

बजाज ब्रोकिंग ने कंपनी द्वारा रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 660 करोड़ रुपये में 76 हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर भी प्रकाश डाला और इसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कदम बताया.

कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना

वित्त वर्ष 26 के लिए सुजलॉन ने 400-450 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है, जिसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 225-250 करोड़ रुपये शामिल हैं, जिसका उद्देश्य एडवांस्ड टर्बाइन डिजाइन डेवलप करना और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के जरिए ऑपरेशनल क्षमता में सुधार करना है. बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि कम प्रमोटर हिस्सेदारी के बावजूद, सुजलॉन की नेट कैश स्थिति में बदलाव और निरंतर एग्जीक्यूशन क्षमता, इसकी लॉन्गटर्म संभावनाओं में विश्वास को मजबूत करती है.

यह भी पढ़ें: Tata Sons की लिस्टिंग में अड़ंगा! आखिर किस बात की आशंका? खुलेंगे कई राज… नोएल और मिस्त्री आमने-सामने

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.