1100% बढ़ चुका स्टॉक, अब रूस की कंपनी के साथ MoU; भारत में लिक्विड हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज का समझौता
इस लॉजिस्टिक्स कंपनी ने रूस की H2 Invest के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारत में लिक्विड हाइड्रोजन के सुरक्षित ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा. CryoSafe कंटेनर तकनीक और स्थानीय निर्माण के जरिए हाइड्रोजन लॉजिस्टिक्स को सुरक्षित और प्रभावी बनाया जाएगा। कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और शेयर मार्केट की स्थिरता इस साझेदारी को और मजबूती देती है. जानें क्या है शेयरों का हाल.
Tiger Logistics MoU Sign: लॉजिस्टिक्स कंपनी Tiger Logistics Limited ने रूस की H2 Invest के साथ Memorandum of Understanding (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी का मकसद भारत में लिक्विड हाइड्रोजन के ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. यह कदम भारत की हाइड्रोजन सप्लाई चेन को मजबूत बनाने और देश में ग्रीन फ्यूल टेक्नोलॉजी के विकास में मदद करेगा. H2 Invest की क्रायोजेनिक तकनीक को देश की लॉजिस्टिक्स सिस्टम में शामिल करके हाइड्रोजन के सेफ ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज को बढ़ावा दिया जाएगा.
हाइड्रोजन स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन
इस साझेदारी के तहत CryoSafe कंटेनर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लिक्विड हाइड्रोजन को ट्रक, रेलवे और शिप के माध्यम से सुरक्षित रूप से ले जाया जा सके. MoU में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और क्रायोजेनिक टैंक और हाइड्रोजन स्टोरेज सिस्टम का स्थानीय निर्माण भी शामिल है. यह कदम भारत की एनर्जी डायवर्सिफिकेशन पॉलिसी और क्लीन फ्यूल ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.
कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?
Q1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 102.52 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 4.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. FY25 की तुलना अगर FY24 से करें तो सालाना आधार पर रेवेन्यू में 123.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 536.31 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट में 108.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 27.01 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून 2025 तक कंपनी में FII की होल्डिंग 11.62 फीसदी तक बढ़ी है वहीं कंपनी में DII की होल्डिंग 0.19 फीसदी से शुरुआत हुई.
टाइगर लॉजिस्टिक्स का शेयर अपडेट
मंगलवार, 14 अक्टूबर को टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर लाल रंग में कारोबार करते हुए दिखे. कंपनी के शेयर 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ 42.31 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. शेयर ने दिन की शुरुआत 44.45 रुपये से की और कारोबार के दौरान 41.98 रुपये से 45.27 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव देखा. बीएसई पर पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 33.36 फीसदी की गिरावट आई है वहीं, 3 साल के दौरान इसके शेयर का भाव 95 फीसदी के करीब बढ़ा है. 5 साल की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 1,100 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 463 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
टाइगर लॉजिस्टिक्स के बारे में
Tiger Logistics (India) Ltd., जो Bombay Stock Exchange में लिस्टेड है, एक प्रमुख ग्लोबल लॉजिस्टिक्स सर्विस सॉल्यूशन कंपनी है. कंपनी एयर और ओशन फ्रेट फॉरवर्डिंग, डिफेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सेवाएं देती है. 2023 में कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म FreightJar लॉन्च किया, जिससे SMEs और MSMEs के लिए फ्रेट बुकिंग आसान और किफायती हो गई. कंपनी 2000 में स्थापित हुई थी और अपने एसेट-लाइट मॉडल के जरिए ऑटोमोबाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और फार्मास्युटिकल जैसे बिजनेस को कस्टमाइज्ड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 5400% से ज्यादा चढ़ा ये ईवी स्टॉक, अब दुबई तक फैला कारोबार; रेलवे से भी मिले कई ऑर्डर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.