Closing Bell: निफ्टी 82, सेंसेक्स 297 अंक टूटकर बंद, दो दिन में 3.46 लाख करोड़ का नुकसान, इन तीन वजहों से आई गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स के साथ ही बैंक निफ्टी और बैंकेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गिरावट के पीछे बड़ी वजह टॉप लेवल से प्रॉफिट बुकिंग और क्रूड की कीमतों में उछाल को माना जा रहा है.

बाजार में गिरावट Image Credit: money9live

Share Market Closing Analysis: भारतीय शेयर बाजार के ज्यादातर बड़े इंडेक्सल लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए हैं. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी जहां 82 अंक की गिरावट के साथ 25,145 अंक पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स 297 अंक टूटकर 82,029 अंक पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार में तेजी के चलते जहां भारतीय बाजार के IT स्टॉक्स में मंगलवार को अच्छा मोमेंटम देखने को मिलाा, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में आई मुनाफा वसूली के चलते मार्केट के ओपनिंग सेशन की तेजी पर बिकवाली हावी हो गई.

निवेशकों के 3.48 लाख करोड़ स्वाह

बाजार में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट की वजह से निवेशकों को 3.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पिछले सप्ताह शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ, तो भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 46,294,314.66 करोड़ रुपये रहा, जो मंगलवार को घटकर 4,59,47,826.28 करोड़ रुपये रहा. इस तरह निवेशकों को दो दिन में 3,46,488.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल?

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी हल्के उछाल के साथ खुले. निफ्टी जहां हरे निशान में 25,277.55 अंक पर ओपन हुआ. वहीं, सेंसेक्स 82,404.54 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद दोनों इंडेक्स डे हाई की तरफ बढ़े और निफ्टी जहां 25,310.35 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा, वहीं सेंसेक्स 82,573.37 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा.

इसके बाद बैंकिंग स्टॉक्स में हुई बिकवाली के चलते दोनों इंडेक्स पर भी दबाव बढ़ा. इससे निफ्टी जहां 25,060.55 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया और सेंसेक्स 81,781.62 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में दोनों इंडेक्स में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी हुई. दिन के आखिर में निफ्टी 0.32% की गिरावट के साथ 81.85 अंक टूटकर 25,145.50 अंक पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 0.36% की गिरावट के साथ 297.07 अंक टूटकर 82,029.98 अंक पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और लूजर

निफ्टी में जहां मैक्स हेल्थ का स्टॉक 1.42 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, डॉ. रेड्डीज 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. बैंकिंग स्टॉक्स में सिर्फ ICICI Bank हरे निशान में बंद हुआ. बाकी सभी बैंक स्टॉक लाल निशान में बंद हुए.

दूसरी तरफ सेंसेक्स में 1.25 फीसदी की तेजी के साथ टेक महिंद्रा का स्टॉक सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. इसके अलावा निफ्टी की तरह सेंसेक्स में भी ICICI Bank टॉप गेनर स्टॉक्स में रहा, जबकि बाकी सभी बैंकिंग स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ बजाज फाइनेंस टॉप लूजर स्टॉक रहा.

क्यों आई बाजार में गिरावट?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक Q2 नतीजों की धीमी शुरुआत और उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने धीमी मांग को लेकर चिंताएं बढ़ा दीं है. इसके अलावा बाजार में शीर्ष स्तर से मुनाफावसूली तेज हो गई है. मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में बिकवाली का सबसे जयादा असर रहा, जिनका प्रदर्शन लार्ज-कैप शेयरों से कम रहा, जबकि सेक्टरवार नुकसान व्यापक स्तर पर रहा है. शॉर्ट टर्म में अस्थिरता की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, FY26 की दूसरी छमाही में मांग में वृद्धि की उम्मीद में, मीडियम टर्म में बाजार सुरक्षित क्षेत्र में है. इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका बढ़ने से भी बाजार में तनाव बढ़ा है.

सेक्टोरल मार्केट में बढ़ा दबाव

मंगलवार को ज्यादातर बड़े सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट Nifty PSU Bank इंडेक्स में देखने को मिली. यह इंडेक्स 1.52 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. PSU बैंक में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली को माना जा रहा है. इसके अलावा महंगाई के आंकड़ों से मांग में कमी के रुख का भी पता चल रहा है, जिसकी वहज से FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, फाइनेंस और ऑटो जैसे सेक्टर में दवाब देखने को मिला. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में आए उछाल की वहज ऑयल एंड गैस स्टॉक्स पर भी दबाव दिखा.

ब्रॉड मार्केट में बिकवाली हावी

सेक्टोरल मार्केट की तरह ही ब्रॉड मार्केट इंडेक्स भी दबाव में रहे. खासतौर पर निफ्टी माइक्रोकैप 250 और निफ्टी मिडकैप सलेक्ट इंडेक्स में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा बाकी सभी इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स को फॉलो करते दिखे, जिससे बाजार में व्यापक स्तर पर बिकवाली हावी दिखी है.