ग्रेनाइट की माइनिंग करने वाली कंपनी के IPO में आज से दांव का मौका, GMP पहुंचा ₹145, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

ब्‍लैक ग्रेनाइट समेत दूसरे नेचुरल चीजों की माइनिंग और प्रोडक्‍शन करने वाली कंपनी midwest ipo 15 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है, जिसमें 17 अक्‍टूबर तक बोली लगा सकते हैं. इस पब्लिक इश्‍यू में नए शेयर और ओएफएस दोनों शामिल होंगे.

midwest ipo 15 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा Image Credit: money9 live

Midwest Ltd. IPO: तेलंगाना की दिग्गज माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Midwest का IPO आज, 15 अक्टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. 451 करोड़ रुपये के इस IPO में 17 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है. इस पब्लिक इश्‍यू में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है. ग्रे मार्केट में इसका GMP अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी और आईपीओ से जुड़ी खास बातें जान लें.

IPO में क्‍या है खास?

Midwestने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 1,014-1,065 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 14 शेयर के लिए बोली लगानी होगी, यानी अपर प्राइस बैंड पर 14,910 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद वे 14 शेयरों के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं.

प्रमोटर्स का सपोर्ट

मिडवेस्ट के पीछे मजबूत प्रमोटर ग्रुप है, जिसमें कोल्लारेड्डी रामा राघव रेड्डी, कोल्लारेड्डी रामचंद्र, कुकरेती सौम्या और उमा प्रियदर्शिनी कोल्लारेड्डी शामिल हैं. इन प्रमोटर्स के पास IPO से पहले कंपनी की 84.58% हिस्सेदारी है, जो 2.85 करोड़ शेयरों के बराबर है. OFS के जरिए दो प्रमोटर्स, कोल्लारेड्डी रामा राघव रेड्डी और गुंटाका रविंद्र रेड्डी, अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच रहे हैं.

GMP भी है दमदार

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Midwest IPO का GMP 15 अक्टूबर 2025 की सुबह 5:55 बजे ₹145 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 1065 की जगह ₹1210 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर13.62% के लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद है.

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें

  • मिडवेस्ट IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर को फाइनल होने की उम्मीद है.
  • कंपनी के शेयर 24 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छोटा पैकेट, बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं ये 3 पेनी स्‍टॉक, FIIs ने लगाया दांव, मल्‍टीबैगर बनने का है दम

कौन संभाल रहा है ये मेगा इश्यू?

इस IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज पर हैं, ये इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की भूमिका में है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.