खाद बनाने वाली इस कंपनी ने दिया 5 साल में 2893% रिटर्न, जारी किया Q2 रिजल्ट, दमदार रहा मुनाफा

मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (MBAPL) के शेयरों पर सोमवार को निवेशकों का फोकस रहने की संभावना है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में मजबूत रिजल्ट पेश किए हैं, जिसमें शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 120 फीसदी का उछाल आया है. इस मजबूत तिमाही रिजल्ट के चलते शेयर में और तेजी की उम्मीद जताई जा रही है.

MBAPL Stock Price after Quarterly Results Image Credit: Canva/ Money9

MBAPL Stock Price after Quarterly Results: उर्वरक उत्पादन कंपनी मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (MBAPL) के शेयरों पर सोमवार को निवेशकों का ध्यान रह सकता है. इसका कारण कंपनी द्वारा घोषित सितंबर तिमाही के नतीजे हैं. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जिसके बाद शेयर की कीमत 439.65 रुपये तक पहुंच गई. मजबूत तिमाही नतीजे इस शेयर में तेजी का कारण बन सकते हैं.

कैसा रहा तिमाही रिजल्ट?

एमबीएपीएल एक उर्वरक निर्माता कंपनी है. इसने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 120 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. ये पिछले वर्ष की समान तिमाही में 13.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.45 करोड़ रुपये हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ जून 2025 तिमाही के 28.20 करोड़ रुपये से 8 फीसदी बढ़ा.

यह भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट की सुपरहीरो निकली ये कंपनियां, 5 साल में दिया 11000% रिटर्न; निवेशकों को किया मालामाल

कंपनी ने Q2FY26 में ऑपरेशन रेवेन्यू में 61.75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 278.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 450.19 करोड़ रुपये हो गई. पिछली तिमाही में ऑपरेशन प्रॉफिट 409.68 करोड़ रुपये थी. तिमाही के लिए EBITDA 71 फीसदी (YoY) वृद्धि के साथ 61.8 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक उर्वरक का प्रोडक्शन 1,18,541 मीट्रिक टन दर्ज की है. एमबीएपीएल की ऑपरेशन प्रॉफिट H1FY26 में 80 फीसदी YoY बढ़ोतरी के साथ 478.66 करोड़ से बढ़कर 859.88 करोड़ रुपये हो गई.

शेयर की स्थिति

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इसके शेयर 439.65 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले एक सप्ताह में इसमें लगभग 11 फीसदी की तेजी आई है. बीते तिमाही में कंपनी के तिमाही रिजल्ट अच्छे रहे हैं. इसलिए आगे भी इसमें तेजी रहने की उम्मीद है.

10 साल में 8 रुपये से 440 रुपये पर पहुंचा शेयर

साल 2016 में इस कंपनी के शेयर की कीमत 7.75 रुपये था. यानी पिछले 10 साल में यह 440 रुपये पर पहुंच गया. निवेशकों को इस दस साल में 6413.33 फीसदी का रिटर्न मिला है. यानी कोई निवेशक 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज वो बढ़कर 64 लाख रुपये से अधिक हो गया होगा. साथ ही पांच साल में इस स्टॉक में 2893 फीसदी की तेजी आई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories