हाल ही में लिस्ट हुई इस कंपनी में FII की 68% हिस्सेदारी, दुबई तक है कारोबार, ऑल टाइम लो पर कर रहा ट्रेड
होम सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी अर्बन कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ, इसके शेयर पिछले एक सप्ताह में 11 फीसदी और लिस्टिंग के बाद से 3.5 फीसदी टूट चुके हैं. यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का सबब बन गई है. कंपनी में 68 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों (FII) की है, जिसके चलते यह और अहम हो जाता है.

Urban Company Share price: ब्यूटी सर्विसेज से लेकर फर्नीचर और होम क्लीनिंग जैसी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Urban Company के शेयर शुक्रवार को 2.40 फीसदी टूटा है. यह कोई एक दिन की गिरावट नहीं है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर लगभग 11 फीसदी और एक महीना में 3.5 फीसदी गिरा है. इस कंपनी ने हाल ही में बाजार में दस्तक दी है. अपने एंट्री के एक महीने के अंदर ही इस भारी गिरावट ने निवेशकों के लिए चिंता पैदा कर दिया है. इस कंपनी में सबसे अधिक हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशक का है. इससे यह और भी महत्वपूर्ण बन जाता है.
FII की हिस्सेदारी सबसे अधिक
अर्बन कंपनी में सबसे अधिक हिस्सेदारी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का है. विदेशी संस्थागत निवेशक की हिस्सेदारी 68 फीसदी से अधिक है. इसके बाद कंपनी के प्रमोटर्स के पास 20.4 फीसदी शेयर है.
यह भी पढ़ें: 5 साल में दिया 7200% तक छप्परफाड़ रिटर्न, इन 5 स्मॉल कैप डाटा सेंटर स्टॉक्स पर रखें नजर
कैसी रही थी लिस्टिंग?
Urban Company के शेयरों की 17 सितंबर को मार्केट में जोरदार एंट्री हुई थी. इसके शेयर NSE पर 57.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे. वहीं BSE पर इसकी लिस्टिंग 56 फीसदी की बढ़त के साथ 161 रुपये पर हुई, जबकि इसका प्राइस बैंड 103 रुपये था. इस आईपीओ की लिस्टिंग GMP अनुमान से बढ़कर हुई. अनलिस्टेड मार्केट में ये 50 फीसदी बढ़त दिखा रहा था.
शेयर का हाल
शुक्रवार को इस शेयर 156.74 रुपये पर बंद हुआ, जो अपनी लिस्टिंग से 6 रुपये कम पर है. 1 सप्ताह में अर्बन के शेयर 10.66 फीसदी टूटे हैं, वहीं जब से कंपनी लिस्ट हुई है तब से 3.48 फीसदी टूटा है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष में अर्बन कंपनी लिमिटेड के रेवेन्यू में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT में 358 फीसदी की वृद्धि हुई. अभी कंपनी का मार्केट कैप 22,215 करोड़ रुपये हैं. इसका कारोबार 51 शहरों (भारत, UAE, सिंगापुर) में फैला हुआ है. यह कंपनी क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी सर्विसेज जैसी होम असिस्टेंस को टेक-प्लेटफॉर्म पर डिलीवर करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

6 महीनों में 310% रिटर्न, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में करना चाहिए निवेश; चेक करें फंडामेंटल्स

त्योहारों से पहले बाजार में जबरदस्त जोश! क्या Nifty50 अगले हफ्ते पार करेगा 25700 का आंकड़ा; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

5 साल में 812% रिटर्न, सेमीकंडक्टर-रेलवे-एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में फैला साम्राज्य, क्लाइंट में बड़े नाम; फंडामेंटल भी दमदार
