6 महीनों में 310% रिटर्न, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में करना चाहिए निवेश; चेक करें फंडामेंटल्स

हाल के महीनों में बाजार में सुधार हुआ है. शेयर बाजार ने अपनी गिरावट को पीछे छोड़ दिया और निवेशकों में फिर से उम्मीद जगी है. इस सुधार के बीच कुछ चुनिंदा शेयरों ने न केवल वापसी की, बल्कि बाजार से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. ऐसा ही एक शेयर है जिसने पिछले 6 महीनों में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसका नाम स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड है. जनवरी 2025 में इसका IPO 90 रुपये प्रति शेयर पर लॉन्च हुआ था और अब इसकी कीमत 306 रुपये हो गई है.

Stallion India Fluorochemicals Ltd Image Credit: Money 9 Live

Stallion India Fluorochemicals Ltd: साल 2025 की शुरूआत में शेयर बाजार में माहौल अच्छा नहीं था. खबरें निराशाजनक थीं, शेयर गिर रहे थे और निवेशकों के पोर्टफोलियो में नुकसान हो रहा था. वैश्विक और स्थानीय घटनाओं की अनिश्चितता ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया था. कई लोग सोच रहे थे कि यह अस्थिरता लंबे समय तक रहेगी. लेकिन हाल के महीनों में बाजार में सुधार हुआ है. शेयर बाजार ने अपनी गिरावट को पीछे छोड़ दिया और निवेशकों में फिर से उम्मीद जगी है. इस सुधार के बीच कुछ चुनिंदा शेयरों ने न केवल वापसी की, बल्कि बाजार से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.

ऐसा ही एक शेयर है जिसने पिछले 7 महीनों में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसका नाम स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड है. जनवरी 2025 में इसका IPO 90 रुपये प्रति शेयर पर लॉन्च हुआ था और अब इसकी कीमत 306 रुपये हो गई है. क्या निवेशकों को इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए? आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

क्या करती है स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स?

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स एक ऐसी कंपनी है जो रेफ्रिजरेंट गैस और औद्योगिक गैस बेचती है. ये गैसें एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन, आग बुझाने, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, दवाइयों और अन्य कई उद्योगों में इस्तेमाल होती हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को “स्टैलियन” ब्रांड नाम से बेचती है. यह कंपनी गैसों को प्रोसेस करती है, उन्हें मिश्रित करती है और अलग-अलग उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से तैयार करती है.

फंडामेंटल्स पर डालें नजर

क्या है तेजी का कारण

पिछले महीने कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे राजस्थान सरकार (RIICO) से जमीन मिली है. कंपनी ने इस जमीन पर एक आधुनिक R-32 रेफ्रिजरेंट गैस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता (MoU) साइन किया है. इस प्रोजेक्ट में 120 करोड़ रुपये का निवेश होगा, और साल 2026 से प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. इस खबर ने शेयर की कीमत को तेजी से बढ़ाया.

उद्योग में बढ़ोतरी के अवसर

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में फ्लोरोकेमिकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. साल 2022 में इसकी वैल्यू 622 मिलियन डॉलर थी, और 2024 से 2029 तक यह 10.2 फीसदी की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है. भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल से इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूएबल ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है. इन उद्योगों में फ्लोरोकेमिकल्स की जरूरत होती है, जिससे स्टैलियन जैसे कंपनियों के लिए मांग बढ़ रही है.

इसके अलावा, पर्यावरण निगरानी, प्रदूषण नियंत्रण, और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में भी विशेष गैसों की मांग बढ़ रही है. यह स्टैलियन के लिए एक बड़ा अवसर है. स्टैलियन के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में होता है, जैसे रेफ्रिजरेशन, आग बुझाने, और एयरोसोल. कंपनी ने हाल ही में कुछ खास और नए बाजारों में कदम रखा है. उदाहरण के लिए, कंपनी का HFO (हाइड्रोफ्लोरोओलेफिन) सेगमेंट बहुत खास है और इसे पेटेंट सुरक्षा मिली हुई है.

बेहतर तिमाही नतीजे

जून 2025 की तिमाही के नतीजों ने भी इस शेयर की रैली को बढ़ावा दिया. कंपनी का रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 50.3 फीसदी ज्यादा है. इसका कारण उद्योगों से लगातार मांग और समय पर ऑर्डर पूरे करना रहा. कंपनी का EBITDA 14.37 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 22 फीसदी बढ़कर 10.36 करोड़ रुपये हो गया. आमतौर पर पहली तिमाही कंपनी के लिए कमजोर होती थी, लेकिन इस बार अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी का प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी छमाही और भी बेहतर होगी.

  • CMP: 306.90 रुपये
  • 6 महीनों में रिटर्न: 313.11%
सोर्स: Groww

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.