त्योहारों से पहले बाजार में जबरदस्त जोश! क्या Nifty50 अगले हफ्ते पार करेगा 25700 का आंकड़ा; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

त्योहारों से पहले भारतीय शेयर बाजार में जोश दिख रहा है. निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार तेजी में हैं, जबकि निवेशक जानना चाहते हैं कि क्या यह रैली जारी रहेगी. विदेशी निवेशकों की वापसी और आरबीआई के रुख ने उम्मीदें बढ़ाई हैं. बाजार विशेषज्ञ पुणीत सिंघानिया का क्या कहना है, जानिए विस्तार से।

निफ्टी Image Credit: Canva

बाजार में लगातार तेजी के बीच निवेशकों की उत्सुकता बढ़ी है. पिछले दो हफ्तों में निफ्टी 50 ने मजबूत बढ़त दिखाई है, और 25000 के महत्वपूर्ण स्तर को बरकरार रखते हुए निवेशकों के लिए भरोसे का माहौल तैयार किया है. वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच संतुलन, सेक्टरल रोटेशन और उत्सव सीजन की उम्मीदों ने बाजार में खरीदारी की लहर को और मजबूत किया है. ऐसे में 13 अक्टूबर को खुलने वाले शेयर बाजार पर नजरें हैं, और निवेशक यह जानने को उत्सुक हैं कि अगले सप्ताह की ट्रेडिंग किस दिशा में जा सकती है.

मार्केट एक्सपर्ट की राय

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर और मार्केट विश्लेषक पुणीत सिंघानिया ने कहा कि, भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरी हफ्ते भी मजबूती दिखाई है. निफ्टी 50 ने 10 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 391 अंकों की बढ़त दर्ज की, जो 1.5% की बढ़त को दर्शाता है. इस उछाल में वैश्विक आर्थिक माहौल, इजरायल-हमास संघर्ष में संघर्षविराम, और घरेलू नीतिगत सहूलियतें जैसे RBI की संभावित दर कटौती के संकेत अहम भूमिका निभा रही हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी का रुख

निफ्टी 50 25,000 के स्तर से ऊपर मजबूती से बनी हुई है. तकनीकी संकेतक जैसे RSI और MACD भी सकारात्मक हैं. बाजार विशेषज्ञ का मानना है कि अगर निफ्टी 25,500 का स्तर पार करता है, तो अगले लक्ष्यों के तौर पर 25,750 तक बढ़त संभव है. वहीं, 25,000–24,900 का क्षेत्र मजबूत सपोर्ट देता है. बैंक निफ्टी ने भी 1.84% की बढ़त दर्ज की और 56,100–56,200 के सपोर्ट एरिया के साथ ऊपर की ओर रुख जारी रखा.

सेक्टरल मूवमेंट और निवेश रणनीति

ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर गुड्स और आईटी सेक्टर में खासा उछाल देखा गया. FIIs और DIIs दोनों ने बाजार में खरीदी बढ़ाकर निवेशकों को स्थिरता दी. मार्केट एक्सपर्ट सिंघानिया का सुझाव है कि “बाय ऑन डिप्स” यानी कीमत गिरने पर खरीदारी की रणनीति वर्तमान बाजार में सबसे उपयुक्त है.

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेड की नरम नीति की उम्मीदें और तेल की कीमतों में गिरावट ने घरेलू बाजार को समर्थन दिया. इससे कंज्यूमर-ड्रिवन सेक्टर जैसे FMCG, एविएशन और पेंट्स को लाभ हुआ.अगले सप्ताह के लिए निवेशक उम्मीद कर सकते हैं कि निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी दोनों मजबूत रेंज में व्यापार करेंगे, और तकनीकी और मौलिक मजबूती से बाजार में खरीदारी की संभावना बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें