5 साल में दिया 7200% तक छप्परफाड़ रिटर्न, इन 5 स्मॉल कैप डाटा सेंटर स्टॉक्स पर रखें नजर

भारत में AI, फिनटेक और डिजिटल सेवाओं के विस्तार से कंप्यूटिंग पावर की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते देश में मजबूत स्थानीय डाटा सेंटर्स की आवश्यकता बढ़ गई है. वर्तमान में 1,250 मेगावाट से अधिक की क्षमता के 2030 तक चार गुना होने और 25 बिलियन डॉलर के निवेश का अनुमान है, जिससे इस क्षेत्र में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है.

Data centre Stocks Image Credit: Canva/ Money9

Data Centre Stocks: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिनटेक, ई-कॉमर्स और स्ट्रीमिंग सर्विसेज की वजह से कंप्यूटिंग पावर की जरूरत बढ़ रही है. इसलिए मजबूत और लोकल डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग पहले से ज्यादा हो गई है. मौजूदा वक्त में देश में डाटा सेंटर की क्षमता करीब 1,250 मेगावाट से ज्यादा है. अनुमान है कि 2030 तक यह चार गुना हो जाएगी और इसमें 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नया निवेश आएगा. इसलिए इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के परफोर्मेंस में आने वाले समय में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इस रिपोर्ट में आप डाटा सेंटर सेक्टर में काम करने वाली 5 कंपनी के बारे में जानेंगे.

Orient Technologies

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज कंपनियों को उनके आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को मैनेज करने में मदद करता है. कंपनी दो वर्टिकल्स में काम करती है  पहला आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस और एप्लिकेशन और दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज. यह बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस), टेलीकॉम, गवर्नमेंट और हेल्थकेयर के क्लाइंट्स को सर्विस देती है.

डाटा सेंटर बिजनेस उसके इंफ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल का मुख्य ग्रोथ पिलर बन गया है, जो FY25 में कुल रेवेन्यू का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है, जो FY21 में 16 फीसदी था. कंपनी डेल, एचपीई, न्यूटैनिक्स और सिस्को जैसे प्रमुख OEM के साथ पार्टनरशिप करती है ताकि एंटरप्राइज डाटा सेंटर्स को डिजाइन, डिप्लॉय और मैनेज कर सके, जिसमें मैनेज्ड सिक्योरिटी और क्लाउड ऑप्टिमाइजेशन शामिल है.

शेयर की स्थिति

पिछले कारोबारी दिवस में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर में 5.40 फीसदी टूटा है. रिटर्न के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बहुत ही खराब है. पांच साल में निवेशकों को केवल 42 फीसदी का रिटर्न मिला है. अभी शेयर की कीमत 451.10 रुपये है.

Aurionpro Solutions

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस बैंकिंग, फिनटेक और एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी में सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स, प्लेटफॉर्म्स और कंसल्टिंग सर्विसेज देती है. कंपनी दो बिजनेस डिविजंस से ऑपरेट करती है. बैंकिंग एंड फिनटेक और टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप (TIG), जिसमें उसके ट्रांजिट, स्मार्ट मोबिलिटी और डाटा सेंटर का काम है. डाटा सेंटर बिजनेस TIG सेगमेंट में सबसे तेज बढ़ने वाले वर्टिकल्स में से एक बन गया है. चार साल पहले लगभग जीरो से शुरू होकर अब यह उस डिविजन के रेवेन्यू का करीब एक-तिहाई हिस्सा है. डाटा सेंटर बिजनेस का विस्तार होने की उम्मीद है जिसे मजबूत ऑर्डर बुक से मदद मिलेगी. कंपनी अपने डाटा सेंटर बिजनेस में प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन टूल्स को इंटीग्रेट कर रही है ताकि मार्जिन बढ़े.

यह भी पढ़ें: डाटा सेंटर से जुड़े इन 4 स्टॉक्स में आंधी, 5 साल में दिया 7800% तक छप्परफाड़ रिटर्न, इस सेक्टर में क्यों है बूम

शेयर का हाल

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के एक शेयर की कीमत 1115.90 रुपये हैं. इसने पिछले पांच साल में 25583 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी निवेशक का 1 लाख रुपये 25 लाख रुपये से अधिक हो सकता था.

E2E Networks

E2E नेटवर्क्स AI और मशीन लर्निंग के लिए बनी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर   रता है. कंपनी एक AI-फर्स्ट पब्लिक क्लाउड प्लेटफॉर्म ऑपरेट करती है, जो MeitY से एम्पैनल्ड है और गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशंस, एंटरप्राइजेज और स्टार्टअप्स को सर्विस देती है. इसने Nvidia और Larsen & Toubro के साथ पार्टनरशिप से भारत के नेशनल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूत मौजूदगी बनाई है.

Q1 FY26 में रेवेन्यू 12.6 फीसदी YoY घटकर 360 मिलियन रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 29.1% रहा, जो साउथ इंडिया एक्सपैंशन से शुरुआती कॉस्ट्स दिखाता है. नोएडा फैसिलिटी पहले से ऑपरेशनल है, जबकि चेन्नई जल्द ही पूरी तरह फंक्शनल हो जाएगी.

शेयर की क्या है स्थिति

10 अक्तूबर को बाजार खुलने के बाद इसके शेयर में 1.7 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि लॉन्ग टर्म इसने निवेशकों का शानदार मुनाफा कराया है. पिछले तीन साल में इसके 1836 फीसदी चढ़ा है तो वहीं पांच से में 7236 फीसदी का छप्परफाड़ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Bajel Projects

बाजेल प्रोजेक्ट्स पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के लिए एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. कंपनी के पास दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है. यह भारत और विदेश में ट्रांसमिशन लाइंस, सबस्टेशंस, अंडरग्राउंड केबलिंग और डिस्ट्रीयूशन नेटवर्क्स एक्जीक्यूट करती है. बाजेल ने हाई-वोल्टेज सबस्टेशन में अपनी एक्सपर्टीज का इस्तेमाल करके डाटा सेंटर्स और बैटरी एनर्जी स्टोरेज में डाइवर्सिफाई करना शुरू किया है. साल खत्म होने पर ऑर्डर बुक करीब 36 बिलियन रुपये था, जिसमें साल में 20 बिलियन रुपये से ज्यादा के नए ऑर्डर्स सिक्योर्ड किए गए. अभी स्टॉक PE 176 पर ट्रेड कर रहा है, जो उसके 5-ईयर मीडियन PE 160 के करीब है.

शेयर का क्या है हाल

शुक्रवार को एक शेयर की कीमत 199.58 रुपये रहा है.  रिटर्न के मोर्चे पर निवेशक को निराशा हाथ लगी है.

Netweb Technologies India

नेटवेब हाई-एंड कंप्यूटिंग सिस्टम डिजाइन करता है जो क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जरूरी है. कंपनी हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, प्राइवेट क्लाउड, एआई सिस्टम और एंटरप्राइज डाटा-सेंटर सर्वर्स में सॉल्यूशंस ऑफर करती है. यह गवर्नमेंट, डिफेंस, रिसर्च और बड़े एंटरप्राइजेज के क्लाइंट्स को सर्विस देती करती है.  यह बिजनेस FY25 में कुल रेवेन्यू का करीब 5% था और भारत में एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग से फायदा उठाता रहता है.

Q1 FY26 में नेटवेब का रेवेन्यू YoY दोगुना होकर 3 बिलियन रुपये हो गया, जो एआई सिस्टम और प्राइवेट-क्लाउड सॉल्यूशंस में स्ट्रॉंग परफॉर्मेंस से मदद मिली.

शेयर की स्थिति

अभी इस कंपनी का एक शेयर खरीदने के लिए 4027 रुपये देने होंगे.पिछले पांच साल में इसके शेयर 325 फीसदी चढ़ें हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें