HUL-LIC को छोड़ कर टॉप 10 कंपनियों में सबने दिखाया दम, मार्केट कैप में ₹1.94 लाख करोड़ की हुई बढ़त

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में तेजी के बीच टॉप-10 कंपनियों में बड़ी हलचल देखने को मिली. आठ कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की, जबकि कुछ कंपनियां पीछे रहीं. जानिए कौन बनी सबसे बड़ी कमाई करने वाली कंपनी और किसकी वैल्यू में आई गिरावट.

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप Image Credit: FreePik

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में तेजी के बीच निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिससे देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ की कुल मार्केट कैप में 1,94,148.73 करोड़ रुपये का उछाल आया. इस रफ्तार में सबसे बड़ा लाभ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को मिला, जो अपने निवेशकों के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया.

TCS ने पिछले सप्ताह अपने मार्केट वैल्यू में 45,678.35 करोड़ रुपये का इजाफा किया और यह 10,95,701.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसके साथ ही इंफोसिस की मार्केट कैप में 28,125.29 रुपये करोड़ की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसकी कुल वैल्यू 6,29,080.22 करोड़ रुपये हो गई.

बैंकों और टेलीकॉम का योगदान

HDFC बैंक ने भी निवेशकों का भरोसा कायम रखा और 25,135.62 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 15,07,025.19 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू हासिल की. ICICI बैंक की मार्केट कैप 11,251.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,86,367.47 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट वैल्यू 12,645.94 करोड़ रुपये बढ़ी और यह 8,12,986.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Bharti Airtel की मार्केट कैप ₹25,089.27 करोड़ बढ़ी और यह ₹11,05,980.35 करोड़ हो गई. Reliance Industries ने भी निवेशकों की पसंद बने रहते हुए ₹25,035.08 करोड़ की बढ़त दर्ज की और यह ₹18,70,120.06 करोड़ तक पहुंच गई. Bajaj Finance की मार्केट वैल्यू में ₹21,187.56 करोड़ की वृद्धि हुई और यह ₹6,36,995.74 करोड़ हो गई.

HUL और LIC की मार्केट कैप में गिरावट

हालांकि, Hindustan Unilever और LIC ने पिछले सप्ताह निवेशकों के उत्साह से थोड़ा पीछे हटकर क्रमशः ₹3,571.37 करोड़ और ₹4,648.88 करोड़ की गिरावट दर्ज की. HUL की मार्केट कैप अब ₹5,94,235.13 करोड़ और LIC की ₹5,67,858.29 करोड़ है.

यह भी पढ़ें: दो हिस्सों में बंटेगा TATA Motors, 14 अक्टूबर को होगा डिमर्जर, जानिए निवेशकों के लिए जरूरी बातें

इस तरह Reliance Industries ने सबसे मूल्यवान कंपनी ताज अपने सिर कायम रखा, उसके बाद HDFC बैंक, Bharti Airtel, TCS, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Bajaj Finance, इंफोसिस, HUL और LIC का क्रम रहा. कुल मिलाकर, बाजार की तेजी और निवेशकों के भरोसे ने पिछले सप्ताह टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप को मजबूत किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें