दो हिस्सों में बंटेगा TATA Motors, 14 अक्टूबर को होगा डीमर्जर, जानिए निवेशकों के लिए जरूरी बातें

टाटा मोटर्स अपने व्यवसाय में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. निवेशकों की निगाहें 14 अक्टूबर पर टिकी हैं. डिमर्जर से शेयर बाजार में हलचल हो सकती है और निवेशकों को रणनीति बदलने की जरूरत पड़ सकती है. पूरी जानकारी और असर जानने के लिए पढ़ें आगे.

टाटा मोटर्स शेयर. Image Credit: Getty image

टाटा मोटर्स अपने व्यवसाय में एक ऐतिहासिक बदलाव की ओर बढ़ रहा है. कंपनी 14 अक्टूबर, 2025 को डिमर्जर के जरिए अपने दो अलग-अलग कारोबारों, कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स में बंट जाएगी. इस कदम ने पहले ही शेयर बाजार में हलचल पैदा कर दी है और कंपनी का स्टॉक रिकॉर्ड डेट से पहले लगभग 5 फीसदी गिर चुका है.

डिमर्जर स्ट्रक्चर और प्रमुख तारीखें

टाटा मोटर्स ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिमर्जर योजना 1 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी हो गई है, जबकि अपॉइंटेड डेट 1 जुलाई, 2025 है. इस बदलाव के बाद पैसेंजर व्हीकल्स का व्यवसाय, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) की हिस्सेदारी शामिल है, टाटा मोटर्स लिमिटेड के अंतर्गत रहेगा और इसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड रखा जाएगा. वहीं, कमर्शियल व्हीकल्स का व्यवसाय अब TML कमर्शियल व्हीकल्स कहलाएगा और इसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स कर दिया जाएगा.

जो निवेशक 14 अक्टूबर, 2025 तक रिकॉर्ड पर होंगे, उन्हें हर एक टाटा मोटर्स शेयर के बदले 1 शेयर TMLCV मिलेगा. दोनों शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये होगी. डिमर्जर के बाद, टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत स्टॉक एक्सचेंज के प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के जरिए कन्सॉलिडेट की जाएगी. TMLCV के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने के बाद ही ट्रेड कर सकेंगे जो लगभग 45-60 दिनों में संभव होगा. इस दौरान इन शेयरों में अस्थायी लिक्विडिटी की कमी रहेगी.

अन्य वित्तीय और शेयरों का हाल

कंपनी 2,300 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डेबेंचर (NCDs) भी TMLCV में ट्रांसफर कर रही है, और पात्र होल्डर्स पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: हाल ही में लिस्ट हुई इस कंपनी में FII की 68% हिस्सेदारी, दुबई तक है कारोबार, ऑल टाइम लो पर कर रहा ट्रेड

बाजार बंद होने पर टाटा मोटर्स का शेयर BSE पर 679.05 रुपये पर बंद हुआ, जो लगातार छठे सत्र में गिरावट दर्शाता है. कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 943.95 रुपये से नीचे है और इसका मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये के करीब है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें