चीन ने 100% एडिशनल टैरिफ को बताया अमेरिका का ‘डबल स्टैंडर्ड’, बोला- हम लड़ने से नहींं डरते, जरुरत पड़ी तो…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से होने वाले सभी निर्यात पर 100 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ लगाने के बाद चीन ने अमेरिका पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया है. अब चीन पर कुल 130 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा जो 1 नवंबर से प्रभावी होगा. ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक रद्द करने की भी धमकी दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को डराने वाला कदम उठाया है. अमेरिका ने चीनी प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया है. इसे चीन ने अमेरिका का ‘डबल स्टैंडर्ड’ बताया है और कहा है कि चीन ट्रेड वॉर नहीं चाहता लेकिन इससे डरता भी नहीं है. अमेरिकी प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 1 नवंबर 2025 से 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. साथ ही अमेरिका सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण भी लगाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह चीनी निर्यात पर एडिशनल टैरिफ लगा रहे हैं जिससे चीन पर अमेरिका का प्रभावी टैरिफ 130 प्रतिशत हो जाएगा. उन्होंने इस महीने के अंत में होने वाली चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक रद्द करने की भी धमकी दी.
चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रंप के कदमों से बीजिंग के हितों को “गंभीर रूप से नुकसान” पहुंचा है और इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक वार्ता का माहौल भी कमजोर हुआ है.चीन ने कहा, “हर मोड़ पर हाई टैरिफ की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है.” पीटीआई के अनुसार, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि चीन का फैसला दृढ़ है, अगर अमेरिका अपनी कार्रवाई पर अड़ा रहता है , तो बीजिंग अपने वैध अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएगा. मंत्रालय ने अमेरिकी निर्णय पर दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि चीन लड़ना नहीं चाहता, लेकिन लड़ने से डरता भी नहीं है और अगर आवश्यक हुआ, तो वह जवाबी कार्रवाई भी करेगा.
रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर एक्सपोर्ट कंट्रोल
रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर अपने एक्सपोर्ट कंट्रोल उपायों को वैध बताते हुए चीन ने इस कदम का बचाव किया है. चीन ने कहा है कि चीनी सरकार सभी देशों के साथ एक्सपोर्ट कंट्रोल पर बातचीत को मजबूत करने के लिए तैयार है ताकि ग्लोबल इंडस्ट्रियल और सप्लाई चेन्स की सुरक्षा और स्थिरता को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जा सके. चीन ने अमेरिका पर सितंबर से आर्थिक दबाव बढ़ाने का आरोप लगाया है. बयान में स्पष्ट किया गया है कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स एक्सपोर्ट पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों का मतलब यह नहीं है कि उन पर बैन लगा दिया गया है और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे.
क्या हैं ट्रंप के बोल
100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी मीटिंग आधिकारिक तौर पर रद्द नहीं हुई है. ट्रंप और जिनपिंग के बीच मीटिंग दक्षिण कोरिया में 3 सप्ताह बाद होने वाली है. ट्रंप के मुताबिक, मुझे यकीन नहीं है कि हम यह मीटिंग करेंगे या नहीं.
Latest Stories

गाजा सीजफायर के बाद जेलेंस्की की जगी उम्मीदें, ट्रंप को बधाई देते हुए यूक्रेन युद्ध खत्म करने की भी लगाई गुहार

1 नवंबर से चीन-अमेरिका नए टैरिफ की होगी शुरुआत, भारत और दुनिया के लिए क्या मायने रखता है नया ‘ट्रेड वॉर’

रेयर अर्थ पर फिर भिड़े अमेरिका और चीन, ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 100% एक्स्ट्रा टैरिफ, सॉफ्टवेयर कंट्रोल की दी धमकी
