रेलवे से मिला ₹1.76 करोड़ का ऑर्डर और 6% तक चढ़ें कंपनी के शेयर, क्लाइंट से लेकर रिटर्न- सब दमदार; देखें डिटेल

इस कंपनी को इंडियन रेलवे से 1.76 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं, जिनमें संबलपुर डिवीजन और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री शामिल हैं. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी आई. कंपनी के तिमाही नतीजे, मजबूत क्लाइंट बेस और भविष्य की रणनीतियां निवेशकों के लिए अहम हैं. जानें विस्तार में.

रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: @Canva/Money9live

MIC Electronics Share Rally Railway Order: भारत की प्रमुख एलईडी वीडियो डिस्प्ले और रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी MIC Electronics Limited को हाल ही में इंडियन रेलवे से दो अहम ऑर्डर मिले हैं. इनकी कुल वैल्यू 1.76 करोड़ रुपये है. इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और स्टॉक करीब 6 फीसदी तक उछला, हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते मामूली बढ़त पर आकर बंद हुआ. आइए कंपनी को रेलवे से मिले ऑर्डर की जानकारी देते हैं.

रेलवे से मिले बड़े ऑर्डर

कंपनी को रेलवे से दो लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिले हैं. पहला, ओडिशा के संबलपुर डिवीजन से, यहां कंपनी को कोच इंडिकेशन बोर्ड सिस्टम और ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम को शिफ्ट करने का काम मिला है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू लगभग 1.20 करोड़ रुपये है. और दूसरा, चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से जहां से कंपनी को एलईडी इमरजेंसी लाइट्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. दोनों ऑर्डर टेंडर आधारित और नॉन-रिलेटेड पार्टी डील्स हैं, जो कंपनी की रेलवे सेक्टर में मौजूदगी और मजबूत करेंगे.

फोटो क्रेडिट- @BSE

शेयर का हाल

सोमवार, 15 सितंबर को MIC Electronics का शेयर 69.99 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद भाव से ज्यादा था. कारोबार के दौरान यह स्टॉक 73.76 रुपये तक चढ़ा, यानी शेयर में तकरीबन 6 फीसदी की उछाल आई, लेकिन बाद में दबाव आने से नीचे फिसल गया. बाजार बंद होने तक स्टॉक 0.36 फीसदी की तेजी पर आ गया था. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 1,681 करोड़ रुपये दर्ज किये गए हैं. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों में 4.13 फीसदी की तेजी आई वहीं, महीनेभर में स्टॉक 50.40 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि, 1 साल के दौरान स्टॉक ने निवेशकों को 29.53 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं. इस दौरान कंपनी का शेयर 11,352 फीसदी तक चढ़ा है.

कैसे थे कंपनी के नतीजे?

Q1FY26 (अप्रैल-जून 2025) के लिए कंपनी ने लगभग 11.61 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही (10.71 करोड़ रुपये) से 8 फीसदी अधिक है. लेकिन, इस दौरान नेट प्रॉफिट 15 फीसदी घटकर 1.67 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछली बार 1.97 करोड़ रुपये था. कंपनी का Q4FY25 की तुलना में रेवेन्यू काफी गिरा (448.87 करोड़ रुपये से घटकर 116.22 करोड़ रुपये). एलईडी प्रोडक्ट्स से कंपनी को सबसे ज्यादा योगदान मिला (112.98 करोड़ रुपये). यह आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी को सेल्स बढ़ाने के बावजूद कॉस्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर और ध्यान देने की जरूरत है.

मजबूत क्लाइंट बेस

MIC Electronics के क्लाइंट पोर्टफोलियो में कई नामचीन सरकारी और निजी संस्थाएं शामिल हैं. इनमें Indian Railways, SBI, RBI, L&T, BDL, NPCIL, Coal India, ONGC, LIC और P&G जैसे बड़े ग्राहक शामिल हैं. यह बताता है कि कंपनी का भरोसेमंद रिकॉर्ड और प्रोजेक्ट डिलीवरी क्षमता काफी मजबूत है.

ये भी पढ़ें- Waaree Renewable का फिर चलेगा जादू? Ventura ने दी Buy रेटिंग, जानें कितने समय में कहां तक जाएगा भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.