Morgan Stanley आदित्य बिड़ला ग्रुप की इन कंपनियों पर लट्टू, रेटिंग बढ़ाई, 44% तक का धांसू टारगेट
Morgan Stanley ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की दो बड़ी कंपनियों पर बुलिश रेटिंग दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 12 महीने के भीतर इन दोनों स्टॉक्स में धांसू रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट में दोनों कंपनियों को ओवरवेट कैटेगरी में रखा गया है. इस कैटेगरी को निवेश के लिए आकर्षक माना जाता है.
Morgan Stanley ने अपनी एक ब्रोकरेज रिपोर्ट में Aditya Birla Group की आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) और आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) को ओवरवेट रेट किया किया. इसके साथ ही दोनों कंपनियों के स्टॉक्स पर पर बुलिश आउटलुक के साथ डबल डिजिट में टारगेट दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ही कंपनियां निवेशकों के लिए अच्छा अवसर पेश कर रही हैं. Morgan Stanley की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्टॉक्स के पास मजबूत ग्रोथ और वैल्यूएशन है.
शेयरों में दिखी तेजी
पिछले एक महीने में ABFRL के शेयर 22% बढ़े हैं, जबकि ABLBL का स्टॉक 11% ऊपर गया है. दोनों कंपनियों की परफॉर्मेंस Nifty50 के 1.1% रिटर्न से बेहतर रही है. वहीं, मंगलवार, 9 सितंबर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की इस पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद दोनों ही स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी का रुख दिखा. ABFRL का शेयर मंगलवार को 2.46% तेजी के साथ 91.05 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, ABLBL 3.88% तेजी के साथ 149 रुपये पर बंद हुआ.
कितना है टारगेट?
रिपोर्ट में ABFRL का टारगेट प्राइस 131 रुपये रखा गया है, जो करंट मार्केट प्राइस (CMP) से करीब 44% अपसाइड मूमेंट को दिखाता है. वहीं, ABLBL का टारगेट प्राइस 175 रुपये तय दिया गया है, जो CMP से करीब 17% की तेजी की संभावना दिखाता है. यानी दोनों स्टॉक्स में अच्छी ग्रोथ की संभावना है, जिसमें ABFRL निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक अपसाइड पेश कर रहा है, जबकि ABLBL स्थिर और संतुलित ग्रोथ का विकल्प है.
ABLBL पर क्या है राय?
Morgan Stanley ने ABLBL को ओवरवेट रेटिंगी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ABLBL का कोर लाइफस्टाइल ब्रांड और यंगर ब्रांड्स का संतुलित पोर्टफोलियो कंपनी की मजबूती का आधार है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि ABLBL के पोर्टफोलियो में चार बड़े प्रॉफिटेबल मेन्सवियर ब्रांड Louis Philippe, Van Heusen, Peter England और Allen Solly शामिल हैं. इनके दम पर ABLBL FY25 से FY27 के बीच 10-11% की ग्रोथ हासिल कर सकती है. इसके अलावा FY25 में इसकी Ebitda 600 करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है.
ABFRL पर क्या है नजरिया?
Morgan Stanley ने ABFRL को Overweight रेटिंग देते हुए बुलिश नजरिया रखा है. इसे सुधार की दिशा में बढ़ती कंपनी बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक FY27–28 के बीच इसका रेवेन्यू 14% और EBITDA 27% CAGR से बढ़ सकता है. इसके साथ ही कहा गया है कि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी को सुधारने, स्टोर नेटवर्क बढ़ाने और पूंजी का बेहतर उपयोग करने पर फोकस कर रही है. इस तरह बेहतर वैल्यूएशन और ग्रोथ की संभावनाओं के चलते ABFRL निवेशकों के लिए आकर्षक मौका माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.