बड़े उड़ान की तैयारी में अडानी पोर्ट्स! MOSL ने दी BUY रेटिंग, बताया कहां तक जाएगा भाव
बुधवार को बाजार में गिरावट के बावजूद Adani Ports and SEZ Ltd (APSEZ) के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसकी मुख्य वजह घरेलू ब्रोकरेज कंपनी Motilal Oswal द्वारा कंपनी पर भरोसा जताना और ‘Buy’ रेटिंग को बनाए रखना रहा. साथ ही ब्रोकरेज ने बताया है कि इसके शेयरों का भाव कहां तक जा सकता है.

Adani Ports and SEZ Outlok: 28 मई, बुधवार को बाजार में सुस्ती के बावजूद Adani Ports and SEZ Ltd (APSEZ) के शेयरों में उछाल देखने को मिला. इसकी वजह रही एक ब्रोकरेज की राय, जिसके बाद ये तेजी देखने को मिली. दरअसल, Motilal Oswal Financial Services ने इसके लिए BUY रेटिंग दी है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस बताया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने कितना टारगेट दिया है?
क्यों चढ़े Adani Ports के शेयर?
Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Adani Ports ने स्ट्रैटेजिक एक्विजिशन, ऑपरेशन में सुधार और बड़े लेवल पर विस्तार योजनाओं के जरिए भारत के पोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में अपनी स्ट्रांग पोजिशन बना ली है. मार्च 2025 तक, Adani Ports का भारत के कुल कार्गो हैंडलिंग में 27 फीसदी और कंटेनर कार्गो में 45 फीसदी मार्केट शेयर है.
FY25-26 में बड़े इंवेस्टमेंट की तैयारी
Adani Ports ने FY25 में भारत और विदेशों में अपने पोर्ट्स, टर्मिनल्स और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया है. कंपनी ने FY26 के लिए 12,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है. इस निवेश से FY25 से FY27 तक कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट (PAT) में क्रमशः 16 फीसदी, 16 फीसदी और 21 फीसदी की सालाना वृद्धि (CAGR) की उम्मीद जताई गई है.
Adani Ports का टारगेट प्राइस
Motilal Oswal ने APSEZ के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,620 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो मौजूदा भाव से लगभग 15 फीसदी की अपसाइड बढ़त दिखाता है.
कंटेनर कार्गो बना मुख्य ताकत
FY24 में Adani Ports के कुल कार्गो में कंटेनर कार्गो का हिस्सा 37 फीसदी था, जो FY25 में बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इससे साफ है कि कंपनी ने कंटेनर हैंडलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में अच्छा निवेश किया है. Motilal Oswal का मानना है कि FY26 में कंपनी 505-515 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडलिंग का लक्ष्य हासिल कर सकती है.
Adani Ports के शेयरों का हाल
सुबह 11:20 बजे, Adani Ports के शेयर NSE पर 1,418.9 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो सोमवार की तुलना में 1.1 फीसदी ऊपर है.
- कंपनी के शेयर अपने एक साल के लो से 42 फीसदी उछल चुका है.
- बीते एक महीने में शेयर ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 साल में शेयर ने 101 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्मॉलकैप स्टॉक ने जारी किया Q4 नतीजा, शेयर में आई हलचल, 5 साल में 2330 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न

Closing Bell: दो दिन की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 321 अंक और 81 अंक तेजी के साथ बंद

जून 2025 में मिलेगा डबल फायदा! ये 3 कंपनियां देंगी बोनस और होगा स्टॉक स्प्लिट
