83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम

कुल मिलाकर, यह पेनी स्टॉक हाल में तेजी से भागा है और 10 दिन में 70 फीसदी चढ़कर निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. हालांकि, यह अभी भी अपने 52 हफ्ते के हाई से 38 फीसदी नीचे है, इसलिए आने वाले दिनों में इस पर नजर बनी रह सकती है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: Canva

Multibagger Penny Stock: Integrated Industries Ltd का शेयर हाल के दिनों में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखा रहा है. सोमवार को यह स्टॉक 14.4 फीसदी चढ़कर 29.10 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले सेशन में यह 25.50 रुपये पर था. खास बात यह है कि शेयर अपने 52 हफ्ते के लो 17 रुपये से सिर्फ 10 दिन में 72 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 44.94 रुपये है, यानी अभी भी यह वहां से करीब 38 फीसदी नीचे है.

ट्रेडिंग और वॉल्यूम

शेयर में सोमवार को जबरदस्त वॉल्यूम देखने को मिला, बीएसई पर वॉल्यूम सामान्य से 2 गुना से ज्यादा रहा. फिलहाल स्टॉक 9.02 फीसदी ऊपर 27.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में यह 51.75 फीसदी चढ़ चुका है. तिमाही आधार पर 21.03 फीसदी की बढ़त है, हालांकि बीते एक साल में स्टॉक 30.27 फीसदी टूटा है. बीते 5 साल में इसने 83000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Integrated Industries Ltd फूड सेक्टर की कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और प्रोसेस्ड फूड्स के साथ बेकरी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.

साल 2023 में कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Nurture Well Food Ltd के जरिये नीमराना, राजस्थान में एक बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खरीदा था. इसी प्लांट से RICHLITE, FUNTREAT और CRUNCHY CRAZE जैसे ब्रांड्स के बिस्किट और कुकीज बनते हैं.

इन प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूशन नॉर्थ इंडिया में 150 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर्स के जरिये है. कंपनी की मौजूदगी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और यूपी तक है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट्स जैसे UAE, सोमालिया, तंजानिया, कुवैत, अफगानिस्तान, कॉन्गो, केन्या, रवांडा और सेशेल्स में भी कंपनी का कारोबार है.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- इस IPO के खुलने से पहले निवेशक गदगद, एक लॉट से ₹25000 का फायदा! जानें GMP और प्राइस बैंड

हालिया AGM की अहम बातें

18 सितम्बर 2025 को हुई 39वीं AGM में कंपनी ने कुछ बड़े फैसले लिये. इसमें कंपनी की बोर्रोइंग लिमिट बढ़ाने, एसेट्स पर मॉर्गेज/चार्ज बनाने, और सब्सिडियरी के साथ रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की मंजूरी शामिल रही. इसके अलावा, कंपनी ने अपने MOA (मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन) में नया मुख्य उद्देश्य जोड़ने का भी प्रस्ताव पास किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories