1.50 रुपये के पेनी स्टॉक का कमाल, 1 लाख के निवेश को बना दिया 9 करोड़, 6 महीने में शेयर में आई इतनी तेजी

Multibagger Penny Stock: शेयर नवंबर 2020 में 1.50 रुपये पर था, अब NSE पर ये 1,410 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसे ऐसे समझें, तो 5 साल पहले स्टॉक में किया गया 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट और समय के साथ इसे बनाए रखने पर यह बढ़कर लगभग 9.40 करोड़ रुपये हो गया होता.

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक. Image Credit: Getty image

Multibagger Penny Stock: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले दिग्गजों को पता होता है कि अच्छा-खासा प्रॉफिट कमाने के लिए सब्र और पूरी रिसर्च की जरूरत होती है. क्योंकि अगर दांव सही बैठ गया तो फिर आपकी चांदी हो जाएगी, लेकिन उल्टा पड़ा तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. हालांकि, कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इनमें से एक शेयर है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क.

कभी डेढ़ रुपये का था शेयर

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर नवंबर 2020 में 1.50 रुपये पर था, अब NSE पर ये 1,410 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसे ऐसे समझें, तो 5 साल पहले स्टॉक में किया गया 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट और समय के साथ इसे बनाए रखने पर यह बढ़कर लगभग 9.40 करोड़ रुपये हो गया होता.

शेयर में तेजी

गुरुवार को यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक मजबूत मार्केट सेंटिमेंट के बीच 1.19 फीसदी बढ़कर 1,410 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. गुरुवार को सुबह के सेशन में NSE पर पेनी स्टॉक 1,392 रुपये पर खुला. हालांकि, सेशन के दौरान यह 1,423 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक

हालांकि, पिछले एक साल के शेयर प्राइस ट्रेंड को देखें, मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. स्टॉक एक महीने में लगभग 76.77 फीसदी बढ़ा है. असल में सिर्फ छह महीनों में 139 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में पेनी स्टॉक ने 93,806.67 फीसदी से अधिक बढ़कर इन्वेस्टर्स की दौलत को चार गुना से ज्यादा कर दिया है. इस बीच इस साल अब तक (YTD) स्टॉक में लगभग 6 फीसदी और पिछले एक साल में 24 फीसदी की गिरावट आई है.

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का बिजनेस अपडेट

24 नवंबर को श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने कंपनी का नाम ‘श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेडट से बदलकर ‘एक्विलॉन नेक्सस लिमिटेड’ करने को मंजूरी दे दी है.

कंपनी ने फाइलिंग में कहा, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी का नाम ‘श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेडट’ से बदलकर ‘एक्विलॉन नेक्सस लिमिटेड’ या CRC (MCA) से मंजूर किसी दूसरे नाम पर रखने को मंजूरी दे दी है और पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए इसकी सिफारिश की है.

बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के लिए कंपनी के स्टैच्युटरी ऑडिटर के तौर पर बिलिमोरिया मेहता एंड कंपनी के अपॉइंटमेंट पर भी विचार किया और उसे मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें: भारत पर US टैरिफ के 100 दिन: बेदम बिजनेस से निर्यात लड़खड़ाया, छंटनी की तलवार, लेकिन तूफान में बच गए ये धंधे

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Infosys की अमेरिकी बाजार में मांग बढ़ी, 10% उछला ADR, ब्रोकरेज ने दिया 29% अपसाइड टारगेट, स्टॉक पर रखें पैनी नजर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंड का किया ऐलान, जानें- रिकॉर्ड डेट और स्टॉक का हाल

BHEL ने वंदे भारत के लिए शुरू कर दी ट्रांसफार्मर की सप्लाई, शुक्रवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल; रखें नजर

Paytm की बढ़ी मुश्किलें! लिस्टिंग के बाद पहली बार म्‍यूचुअल फंड्स ने घटाई हिस्‍सेदारी, रिटेल इंवेस्‍टर्स भी झाड़ रहे पल्‍ला

Budget 2026:सेमीकंडक्टर सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, फोकस में रखें ये 3 स्टॉक्स; 5 साल में 1300% तक का रिटर्न

Premier Energies के शेयर 37% टूटे! सोलर स्टॉक से भागने या निवेश का मौका, फंडामेंटल किया इग्नोर तो होगा पछतावा