एक अपडेट और 7 फीसदी चढ़ गया ये डिफेंस स्टॉक, 3 साल में दे चुका है 800 से अधिक फीसदी का रिटर्न

Apollo Micro Systems के शेयरों में 5 मई को 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई, जिसकी मुख्य वजह कंपनी की सब्सिडियरी Apollo Defence Industries की ओर से IDL Explosives Ltd के अधिग्रहण की घोषणा है. जानिए क्या है पूरा मामला.

मल्टीबैगर कंपनी करेगी विस्तार Image Credit: @Money9live

Multibagger Stock डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयर सोमवार, 5 मई को बाजार खुलते के साथ चढ़ने लगे. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 7 फीसदी के आंकड़े के पार पर कारोबार करती हुई बंद हुई. कंपनी के शेयर में आई इस तेजी का मुख्य कारण इसकी सब्सिडियरी कंपनी Apollo Defence Industries Pvt Ltd (ADIPL) की ओर से किया गए अधिग्रहण का अपडेट है. दरअसल कंपनी ने IDL Explosives Ltd के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) किया है. ये समझौता नकद लेनदेन के जरिये 107 करोड़ रुपये का हुआ है.

क्या है अपडेट?

कंपनी ने यह घोषणा 2 मई, 2025 को किया था. रेगुलेटरी और कॉर्पोरेट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद यह सौदा 3 महीनों में होने की उम्मीद है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, Apollo Group को भारत की पहली एक्सप्लोसिव कंपनी के साथ ऐतिहासिक अलायंस के जरिये अपने रणनीतिक पोर्टफोलियो में एक अहम बेहतरी की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. यह एक आगामी भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी है जिसका 64 सालों से अधिक का बड़ा विरासत है.

अधिग्रहण के बाद क्या होगा?

इस अधिग्रहण के जरिये अपोलो माइक्रो सिस्टम्स अपनी डिफेंस प्रोडक्शन में एक्सप्लोसिव्स को भी शामिल करने का इरादा रखता है. इससे कंपनी को आर्टिलरी, मिसाइलों और हाई इम्पैक्ट वाले हथियारों के क्षेत्र में सिस्टम की एक बड़ी रेंज प्रदान करने में मदद मिलेगी. इस अधिग्रहण में 78.65 इक्विटी शेयरों की खरीदारी शामिल है जिसकी कीमत 136.04 रुपये प्रति शेयर है. अधिग्रहण पूरा होने के बाद अपोलो डिफेंस के पास आईडीएल एक्सप्लोसिव्स की पूरी ओनरशिप हो जाएगी.

क्या है शेयर का हाल?

सोमवार, 5 मई को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 7.34 फीसदी की बढ़त के साथ NSE पर 124.93 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 8.54 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिया है. पिछले 6 महीने में कंपनी ने 24.68 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं ग्राफ को बढ़ाकर 3 साल कर दें तो रिटर्न 858.35 फीसदी हो जाता है. यानी 3 साल पहले निवेश किए निवेशक अगर आज भी जुड़े हुए होते तो उन्हें प्रति शेयर 111.50 रुपये का मुनाफा हो चुका होता. कंपनी का मार्केट कैप 3,568 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ें- स्विगी का शेयर करेगा बड़ी उछल-कूद, एक दिन में 12 फीसदी भागा; ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.