इस मल्टीबैगर का धमाका! 9878% रिटर्न के बाद अब स्टॉक स्प्लिट का फैसला, जुलाई की ये तारीख अहम

इस शेयर ने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया है. 3 साल में 844 फीसदी और 5 साल में 9878 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए पहली बार 1:10 के स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. यानी कंपनी का एक शेयर जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये था, उसे अब 10 शेयरों में बदला जाएगा, जिनमें हर एक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये होगा.

स्टॉक स्प्लिट. Image Credit: Canva, tv9

Indo Thai Securities Share Price: एक तरफ, जहां भारतीय पिछले एक साल में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वहीं, दूसरी तरफ Indo Thai Securities Ltd के शेयरों में गजब की तेजी दिखाई है. यूं कहें तो निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिससे छोटे निवेशकों को शेयर खरीदना और आसान हो जाएगा. साथ ही लिक्विडिटी और बढ़ जाएगी.

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए पहली बार 1:10 के स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. यानी कंपनी का एक शेयर जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये था, उसे अब 10 शेयरों में बदला जाएगा, जिनमें हर एक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये होगा.

सोर्स-NSE

रिकॉर्ड डेट कब है?

कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय की है. यानी जो निवेशक 18 जुलाई तक कंपनी के शेयरधारक रहेंगे, उन्हें यह स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा.

Indo Thai Securities के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

स्टॉक स्प्लिट का मतलब क्या है?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांटती है, जिससे शेयर की कीमत घट जाती है और ज्यादा निवेशक उसमें निवेश कर पाते हैं. इससे कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू नहीं बदलता, लेकिन शेयर ज्यादा ‘affordable’ हो जाता है.

कंपनी के बारे में

कंपनी एक स्टॉकब्रोकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है. इसका कुल मार्केट कैप 2,175.88 करोड़ रुपये है. BSE के अनुसार, यह स्टॉक स्प्लिट कंपनी के लिस्ट होने के बाद पहली बार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.