Chocolate Day Stock: चॉकलेट डे पर अपने वैलेंटाइन को गिफ्ट करें ये शेयर, 5 साल में दिया 7,500 फीसदी का रिटर्न
फरवरी का पहला सप्ताह खत्म हो चुका है. दूसरा सप्ताह चालू हो चुका है. ऐसे में गिफ्ट देने का सिलसिला चालू हो चुका है. इसी क्रम में 9 फरवरी को चॉकलेट डे आता है. जिसमें चॉकलेटरुपी उपहार देने का व्यवस्था देखने को मिलती है. लेकिन अगर यही पैसा चॉकलेट बनाने वाली कंपनी के शेयर गिफ्ट करने में यूज करें तो एक मोटी धनराशि जमा हो सकती है. जिसका उपयोग आप पेरिस ट्रिप में कर सकते हैं.
Lotus Chocolate Company: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. आशिकों पर इसका हैंगओवर सिर चढ़ के बोल रहा है जो 7 फरवरी से शुरु होकर 14 फरवरी को खत्म होगा. हफ्ते के सातों दिन का बकायदा नाम भी दिया गया है. यूं कहें तो प्रेमी युगलों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं. इसी क्रम में 9 फरवरी का दिन चॉकलेट डे के नाम से विख्यात है. जिसकी तथाकथित मान्यता है कि प्रेमी अपने प्रियतम को खुश करने के लिए चॉकलेट उपहार में देता है. जिसमें उसके हजारों रुपये खर्च होते हैं
लेकिन अगर यही पैसे चॉकलेट बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीदकर अपनी प्रेयसी को गिफ्ट करते हैं तो आपकी प्रेयसी भी लखपति हो जाती. आज आपको एक ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें अगर आज के 5 साल पहले 1,000 रुपये का शेयर गिफ्ट किया होता तो 1,12,000 रुपये में बदल गए होते. जिसका इस्तेमाल आप पेरिस या स्विटजरलैंड ट्रिप पर कर सकते थे. आइए इस दिलकश शेयर को जानते हैं.
Lotus Chocolate Company: 5 साल में 112 गुना हुआ पैसा
कंपनी के शेयर मार्च 2020 में 10 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहे थे. अभी इसके शेयरों का भाव 1,124.60 रुपये है. मतलब अगर 5 साल पहले 1,000 हजार का शेयर गिफ्ट किया होता तो 1 लाख से भी ज्यादा पैसे बन गए होते. हालांकि इसने 2,600 रुपये का भी हाई बनाया है. मतलब बंपर रिटर्न दिया है. शेयर ने बीते एक साल में 213 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 301.35 रुपये का लो और 2,608.65 रुपये का हाई बनाया है.
कैसे आई तेजी?
दरअसल, लोटस कंपनी के शेयरों में तेजी तब देखने को मिली, जब रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) की FMCG ब्रॉन्च रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने मार्च 2023 में 74 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी RRVL, रिलायंस समूह के तहत सभी रिटेल कारोबार के लिए होल्डिंग कंपनी के रूप में कार्य करती है.
कंपनी का फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप 9 फरवरी तक 1,144 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 99.91 है. हालांकि इंडस्ट्री पीई 56 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 24.77 फीसदी है. अर्निंग पर शेयर 12.94 है. शेयर का बुक वैल्यू 42.34 है. इका अर्थ हुआ कि कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 26.56 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं. अगर कंपनी पर कर्ज की बात करें तो इसका डेट टू इक्विटी 0.97 है. मतलब 1 के भीतर हैं. मतलब कर्ज ज्यादा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- इन म्यूचुअल फंड ने 3 साल में दिया 23 फीसदी तक का रिटर्न, 10 साल में बन जाएगा मोटा फंड
बेहतरीन कंपनियों में शुमार
लोटस चॉकलेट भारत की बेहतरीन चॉकलेट, कोको प्रोडक्ट और कोको डेरिवेटिव बनाने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है. इसके उत्पाद स्थानीय बेकरी से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों तक, देश भर में चॉकलेट निर्माताओं और चॉकलेट उपयोगकर्ताओं को सप्लाई किए जाते हैं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.