निफ्टी-बैंक निफ्टी में है खरीदारी की जगह, किन शेयरों में हैं ब्रेकआउट के मौके? जानिए पूरा विश्लेषण अंशुल जैन से

इस हफ्ते बाजार के चार्ट्स और पैटर्न्स ने कुछ बेहद रोचक संकेत दिए हैं. इंडेक्स और चुनिंदा स्टॉक्स ऐसी पोजीशन पर पहुंच चुके हैं जहां से एक बड़ा ब्रेकआउट या तेजी की रफ्तार शुरू हो सकती है. अगर आप टेक्निकल एनालिसिस को फॉलो करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है.

निफ्टी में आ सकता है तूफानी जोश Image Credit: FreePik

पिछले हफ्ते, निफ्टी ने एक मजबूत बुलिश क्लोज के बाद एक टाइट कंसोलिडेशन कैंडल पोस्ट की. हालांकि प्राइस एक्शन थोड़ा सा मंदी की ओर इशारा करता है, लेकिन कम वॉल्यूम यह दर्शाता है कि यह हेल्दी कंसोलिडेशन है, न कि डिस्ट्रीब्यूशन. पिछले हफ्ते का लो 25,331.65 एक अहम सपोर्ट के रूप में उभरता है, इस स्तर से नीचे कोई भी गिरावट या स्विप एक खरीदारी के मौके के रूप में देखी जानी चाहिए. मौजूदा वक्त की अपसाइड टारगेट 25,847 पर बैठती है, जो कि वीकली ऑर्डर ब्लॉक रेजिस्टेंस के साथ मेल खाती है, जो ऑल टाइम हाई से ठीक पहले है. 24,500 से चल रही मौजूदा अपट्रेंड को 10-वीक मूविंग एवरेज पर मजबूत सपोर्ट मिला है और शुक्रवार की क्लोजिंग ने 8-डे EMA को रिजेक्ट किया है. यह सेटअप संकेत देता है कि इंडेक्स एक बड़ी ऊपर की चाल के लिए तैयार है, जो मौजूदा स्तरों को नए मोमेंटम के लिए लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल कर सकता है.

बैंक निफ्टी ने पिछले हफ्ते अपने पिछले ऑल टाइम हाई 57,049 को फिर से टेस्ट किया और ठीक उसी स्तर पर क्लोज किया. पिछले हफ्ते के मजबूत ब्रेकआउट कैंडल के बाद, इस हफ्ते का कम वॉल्यूम वाला कंसोलिडेशन यह दिखाता है कि यह गेन की हेल्दी डाइजेशन है, न कि कमजोरी. हफ्ते का लो 56,623 अब एक प्रमुख सपोर्ट बन गया है — इसके नीचे कोई भी तेज गिरावट या स्विप एक नया खरीदारी का मौका हो सकता है. हालांकि, खरीदारों को सतर्क रहना चाहिए: अगर 57,049 के नीचे लगातार मूव होता है, तो खरीदार मंदी की ओर शिफ्ट हो सकते हैं और 56,250 के आसपास का गैप बियर के लिए फोकस में आ सकता है. ऊपर की ओर, अगर बैंक निफ्टी 57,049 से ऊपर बना रहता है और मोमेंटम बनाता है, तो यह 57,600 और आखिरकार 58,500 तक पहुंच सकता है. लेवल क्लियर हैं — स्ट्रक्चर के हिसाब से सतर्क रहकर ट्रेड करें.

Vinati Organics 166 दिनों से बने राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट के कगार पर है, जो संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है. पूरे बेस में 5 गुना से अधिक 50-डे एवरेज वॉल्यूम के साथ कई अक्यूम्युलेशन कैंडल्स दिख रही हैं — यह मजबूत संस्थागत खरीद का स्पष्ट संकेत है. गुरुवार को एक प्री-ब्रेकआउट कैंडल बनी, जो अक्सर एक एमिनेंट ब्रेकआउट का संकेत देती है. अगर 1,980 के ऊपर निर्णायक मूव और क्लोज आता है, तो नया मोमेंटम ट्रिगर हो सकता है, जिससे स्टॉक शुरू में 2,200 के स्तर तक जा सकता है.

Titan ने जून मध्य में 94 दिनों के बुलिश कप एंड हैंडल पैटर्न से 3,650 पर ब्रेकआउट किया और तब से सात दिन का कंसोलिडेशन कर रहा है. शुक्रवार की कैंडल ताजा मोमेंटम दिखाती है, जो संभावित रूप से अगली ऊपर की चाल का संकेत है. 3,650–3,600 का जोन एक प्रमुख सपोर्ट क्षेत्र के रूप में काम करेगा, इस जोन में किसी भी गिरावट को जोड़ने के अवसर के रूप में देखा जा सकता है. अगर 3,720 के ऊपर निर्णायक ब्रेक और स्थिरता आती है, तो यह मोमेंटम को तेज कर सकता है, जिससे ऑल टाइम हाई टेस्ट करने और 3,925 की ओर बढ़ने का रास्ता बन सकता है.

UltraTech ने डेली चार्ट्स पर 12,200 पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट किया है और इस स्तर के ऊपर वीकली बेसिस पर क्लोज भी दिया है — यह एक मजबूत टेक्निकल कंफर्मिनेशन है. 12,200 की ओर कोई भी गिरावट लॉन्ग जोड़ने के अवसर के रूप में देखी जानी चाहिए. डेली और वीकली मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर्स इस टिकाऊ अपमूव को समर्थन देने के लिए अच्छी तरह से अपने जगह पर हैं. हालांकि ब्रेकआउट वॉल्यूम कम रहा — जो कि बड़े कैप स्टॉक्स में आम है — लेकिन बेस वॉल्यूम स्थिर संस्थागत खरीद को दर्शाता है, जिससे बुलिश व्यू को और बल मिलता है.

नोट: इस लेख के लेखक ‘लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स’ के रिसर्च हेड अंशुल जैन हैं, और इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं; Money9Live किसी भी रूप में इस विचार या सलाह के लिए जिम्मेदार नहीं है. पाठकों से अनुरोध है कि वे अपने विवेक का प्रयोग करें.